लखनऊ में कांग्रेस का जय बापू-जय भीम-जय संविधान कार्यक्रम: संविधान की रक्षा को लेकर मैदान में उतरे कांग्रेसी दिग्गज

0
Photo 16 January-002

आनन्द प्रकाश शुक्ला
प्रधान संपादक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा लखनऊ के बक्शी का तालाब स्थित जलालपुर के आम्बेडकर मैदान में आयोजित जय बापू-जय भीम-जय संविधान कार्यक्रम के तहत संविधान महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ और अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा और महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।

अजय राय का बीजेपी पर संविधान विरोधी आरोप

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद से बाबा साहब अंबेडकर द्वारा रचित संविधान पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी का उद्देश्य संविधान को बदलकर आरएसएस की विचारधारा को लागू करना है, जो लोकतंत्र और समाज के लिए खतरनाक है।

कांग्रेस का संविधान की रक्षा का संकल्प

कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर संविधान को कमजोर करने और नफरत की राजनीति फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि संविधान ही वह आधार है, जिससे दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अन्य कमजोर वर्गों को अधिकार मिले हैं, और बीजेपी इन्हीं अधिकारों को समाप्त करने की कोशिश कर रही है।

कांग्रेस का एकजुट होकर संविधान की रक्षा का आह्वान

विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा संविधान के आदर्शों को बचाने की कोशिश की है और आने वाले समय में भी वह इसे बचाने के लिए संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे इस संविधान विरोधी सोच के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ें।

कार्यक्रम में कांग्रेस के कई नेता उपस्थित रहे

इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें पूर्व विधायक इंदल रावत, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष हिंदवी, प्रवक्ता अलीमुल्ला खान, मुकेश सिंह चौहान, सचिन रावत और अन्य प्रमुख नेता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *