Breaking Newsउत्तर प्रदेशबस्तीराज्य

आरोही चेरिटेवल ट्रस्ट का तीन दिवसीय सांस्कृतिक लोक उत्सव का आयोजन: लोक कला और संस्कृति को जीवित रखना है: भानु प्रकाश

बस्ती। बस्ती के आरोही चेरिटेवल ट्रस्ट ने बनकटी विकास खण्ड क्षेत्र स्थित पं. पशुपतिनाथ इण्टर कालेज बखरिया में तीन दिवसीय सांस्कृतिक लोक उत्सव का आयोजन किया। इस उत्सव का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेकानन्द ने किया। उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि सरकार धार्मिक और सांस्कृतिक सरोकारों को मजबूत करने के लिए लगातार पहल कर रही है और सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम हमारी लोक संस्कृति को एक नई दिशा देगा। साथ ही, उन्होंने आरोही चेरिटेवल ट्रस्ट के लोक कला के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की।

इस तीन दिवसीय सांस्कृतिक लोक उत्सव में कलाकारों ने नौटंकी, बिरहा, चैती, कजरी, कथक, मयूर नृत्य, भजन, गजल, सुगम संगीत और स्थानीय लोक गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। लोक कलाकारों ने मंच पर अपनी कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में शामिल प्रमुख कलाकारों में जंगीनाथ यादव, अमरेश पाण्डेय, निरमा कन्नौजिया, श्रीराम यादव, वीरेन्द्र साहनी, सुखई यादव, ओम प्रकाश यादव, संदीप कन्नौजिया, काजल, सुमन, सुनीता, प्रमिला, अंजली, ललिता, अवन्तिका, मधु, शालू, नीलम, कविता, सुशीला, प्रीती, हेमा आदि ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

आरोही चेरिटेवल ट्रस्ट के अध्यक्ष भानु प्रकाश मिश्र ने अतिथियों, कलाकारों और दर्शकों का स्वागत करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारी लोक कला और संस्कृति को जीवित रखना है, जिसे लोग धीरे-धीरे भूलते जा रहे हैं। इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों और दिव्यांगों में कम्बल का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर बाल मुकुन्द मिश्र, पवन कुमार, मनोज श्रीवास्तव, वेद प्रकाश, सुनील धर, कृष्णचन्द्र, हरेन्द्र पाण्डेय, शिवाजी, अतुल उपाध्याय, लवकुश, प्रीती त्रिपाठी, शिवम शुक्ल, गीता देवी, भोलू, दुर्गेश, धर्मेन्द्र जायसवाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button