Breaking Newsउत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

BBAU में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता अभियान का आयोजन: मतदान के प्रति किया जागरूक और प्रेरित

लखनऊ। राजधानी के बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में 20 यूपी गर्ल्स बटालियन, 67 यूपी बटालियन, राष्ट्रीय कैडेट कोर एवं खेल अनुभाग के सयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसके द्विवेदी एवं कर्नल पुनीत श्रीवास्तव, कमान अधिकारी 67 यूपी बटालियन के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर कार्यक्रम संयोजक और एसोसिएट एनसीसी आधिकारी ले.डॉ मनोज कुमार डडवाल एवं 67 यूपी बटालियन से हवलदार आनन्द प्रताप सिंह उपस्थित रहे। जागरूकता अभियान के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने विश्वविद्यालय परिसर में रैली निकाली और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक एवं प्रेरित किया।

कार्यक्रम संयोजक ले. डॉ मनोज कुमार डडवाल ने चर्चा के दौरान कहा कि विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने लगा। इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके मतदान जैसे संवैधानिक अधिकार के प्रति जागरूक करना है। वहीं समस्त कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेट्स एवं अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button