AKTU के प्रबन्धन संकाय में हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

0
AKTU 2549

लखनऊ। एकेटीयू के वीसी प्रो जेपी पाण्डेय की प्रेरणा और मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के प्रबन्धन संकाय द्वारा विश्वविद्यालय के एमबीए व एमटेक के छात्रों के लिए सीवी0मेकिंग एवं सॉफ्ट स्किल डेवलपमेन्ट विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में छात्रों को सीवी मेकिंग, संवाद कौशल, कवर लेटर राइटिंग, सॉफ्ट स्किलस डेवेलवमेन्ट, साक्षात्कार की तैयारी एवं लिंक्डइन प्रोफाइल पुनर्गठन विषय पर जानकारी दी गई।

इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता सतीश आनन्द रहे जो कि आओ सीखे संस्था के संस्थापक व सीईओ है। सतीश आनन्द 6 बार जोश टॉल्क के वक्ता, दो बार जोश स्किल्स विशेषज्ञ एवं दो टॉप सेलिंग अंतर्राष्ट्रीय किताबों के लेखक है। वहीं डॉ राम कुमार पाठक ने मुख्य वक्ता का पुष्पगुच्छ दे कर स्वागत किया।

इस कार्यशाला के संयोजक प्रबन्धन संकाय के एसोसिएट प्रो डॉ रवि शर्मा एवं कार्यशाला की सह संयोजक डॉ वर्षा शुक्ला ने मुख्य वक्ता को प्रतीक चिन्ह भेट किया। इस अवसर पर प्रवन्धन व एमटेक संकाय के सभी शिक्षकगण डॉ गजेद्र गुप्ता व सुश्री शेफाली सिंह व सभी छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *