Breaking Newsउत्तर प्रदेशराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

Delhi Election: दिल्ली के चुनावी जनसभाओं में गरजे योगी: आप वक्फ बोर्ड का नया परिवर्तित रूप, दिल्लीवासियों के हकों पर कुठाराघात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को फिर दिल्ली की चुनावी जनसभाओं में पहुंचे। यहां उन्होंने मंगोलपुरी से बीजेपी ने राजकुमार चौहान, विकासपुरी से डॉ. पंकज कुमार सिंह, तिलकनगर से श्वेता सैनी व राजेंद्र नगर से उमंग बजाज को जिताने की अपील की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल व कांग्रेस को निशाने पर रखा।

सीएम ने कहा कि 22 जनवरी को हमारी सरकार ने प्रयागराज की त्रिवेणी में डुबकी-आचमन किया था। केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि आप में नैतिक साहस है तो अपने मंत्रियों को लेकर यमुना जी में डुबकी लगाते। सीएम ने गुरु गोविंद सिंह-उनके साहिबजादों, डॉ. आंबेडकर को भी याद किया। सीएम के समक्ष पूर्व विधायक तेजेन्द्र गर्ग ने भाजपा जॉइन की।

योगी ने साधा निशाना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी वक्फ बोर्ड का नया परिवर्तित रूप है। यह वक्फ माफिया को प्रश्रय देने वाले लोग हैं। भाजपा ने कहा था कि वक्फ माफिया पर शिकंजा कसेंगे। सरकारी जमीन गरीबों के आवास, पट्टा वितरण, विद्यालय, हॉस्पिटल, उद्योग निर्माण के लिए होगी। सीएम ने कहा कि दिल्ली में यूपी सरकार की सिंचाई विभाग की हजारों एकड़ लैंड है। ओखला का विधायक इस पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को कब्जा करा रहा था। हमने अनुरोध किया कि ऐसा न करो, लेकिन जब नहीं माने तो यूपीपीएसी व बुलडोजर भेजकर अपनी जमीन छुड़वाई। यूपी सरकार दिल्ली में विकास के लिए जमीन देगी, लेकिन बांग्लादेशी घुसपैठियों व वक्फ माफिया के नाम पर कब्जा करने के लिए एक इंच जमीन नहीं देगी।

डबल इंजन की भाजपा सरकार आई तो 500 वर्षों का बैरियर समाप्त हुआ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज में सफलतम महाकुम्भ हो रहा है। आज ढाई करोड़ से अधिक और 16 दिन में अब तक लगभग 18 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम स्नान कर लिया। 2024 का जनवरी भव्य-नव्य अयोध्या व 2025 जनवरी दिव्य-भव्य महाकुम्भ के लिए जानी जा रही है। यूपी में जब डबल इंजन की भाजपा सरकार आई तो 500 वर्षों का बैरियर समाप्त हुआ। 22 जनवरी 2024 को पीएम मोदी के कर कमलों से अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा हुई। आप और कांग्रेस हिंदुओं की आस्था से जुड़े मुद्दों पर नकारात्मक टिप्पणी करती है।

दिल्ली में अराजकता का पर्याय बनी है ‘आप’ सरकार

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक तरफ भारत आगे बढ़ रहा है। देश की विकास दर दुनिया में सर्वाधिक है तो दूसरी तरफ दिल्ली में 10 वर्ष से चल रही राज्य सरकार अराजकता का पर्याय बनी है। आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार की अपराधी बनकर कटघरे में खड़ी है। यह लोग आखिर किस नैतिकता से वोट मांग रहे हैं। 2013 में अन्ना हजारे के नेतृत्व में दिल्ली में जनलोकपाल के लिए लंबा आंदोलन चल रहा था, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद भी जनलोकपाल व सिटिजन चार्टर के मुद्दे को किनारे कर दिया।

इस पार्टी ने जो भी कहा कभी करके नहीं दिखाया। जो व्यक्ति अपने गुरु अन्ना हजारों को धोखा दे सकता है। जिसकी कैबिनेट के लोग जेलों की सलाखों में बंद चुके हों। जो पार्टी अपराध व भ्रष्टाचार के दलदल में धंसी हो, उस पर विश्वास न करें। दिल्ली की सड़कें खराब हैं। सीवर सड़कों पर बह रहा है। पेयजल के लिए टैंकर का सहारा लेना पड़ता है। सप्ताह में एक या दो दिन टैंकर आता है।

आप ने बांग्लादेशी घुसपैठियों व रोहिंग्याओं के आधार कार्ड बनाए

योगी ने कहा कि आप ने अपने नेताओं-विधायकों को आधार बनाने की मशीन वितरित की, जिससे इन लोगों ने बांग्लादेशी घुसपैठियों व रोहिंग्याओं के आधार कार्ड बनाने का पाप किया। ओखला में औद्योगिक निवेश की बजाय बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाकर इन्होंने दिल्लीवासियों के हकों पर कुठाराघात किया है। आप दिल्ली के हक, सुरक्षा, नौजवानों के अधिकारों, बहन-बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वाली पार्टी है। यह भ्रष्टाचार की जननी, अव्यवस्था-अराजकता का कारण है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button