कासगंज में विद्युत विभाग के खिलाफ किसानों ने उठाई आवाज: नायब तहसीलदार को दिया ज्ञापन

कासगंज। कासगंज जनपद के थाना और ब्लॉक सिद्धपुरा के अंतर्गत भारतीय किसान यूनियन स्वराज ने विद्युत संबंधी समस्याओं को लेकर आवाज उठाई। ब्लॉक कार्यालय करतला रोड ढूंढरा पर क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशा-निर्देश पर, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व में एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को प्रेषित किया गया।
ज्ञापन में किसानों ने विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न और विद्युत निजीकरण के खिलाफ चिंता व्यक्त की। बताया गया कि कई साल पहले गरीब बीपीएल धारकों को मुफ्त कनेक्शन दिए गए थे, लेकिन आज तक उनके मीटर नहीं लगाए गए हैं। इसके बावजूद, उन्हें अनुचित बिल भेजे जा रहे हैं।
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में जिन विद्युत ग्राहकों के मीटर लगे हुए हैं, उनकी रीडिंग समय से नहीं ली जा रही है, जिससे 4-5 महीने तक बिल नहीं आते और बाद में बहुत ज्यादा बिल दे दिए जाते हैं। इससे गरीब किसानों के लिए बिलों का भुगतान करना मुश्किल हो गया है।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि ग्राम टूढरा स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित विद्युत हाई टेंशन के पुराने और जर्जर तार भी किसानों के लिए खतरा बन गए हैं। ज्ञापन देने वालों में भारतीय किसान यूनियन स्वराज के जिला अध्यक्ष एके लोधी, मोहित उपाध्याय, गीतम सिंह, बलबीर गंगा सिंह कश्यप सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।