हरिऔध कला केंद्र में दादरा और कजरी की निशुल्क कार्यशाला हुई शुरू

0
bc5ae9b0-5a4c-4e3c-907e-208beb993d13

आजमगढ़। आजमगढ़ जनपद में भारतखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ के संघटक हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय वर्तमान संचालित हरिऔध कला केन्द्र परिसर आजमगढ़ में ठुमरी, दादरा एवं कजरी की निशुल्क कार्यशाला का प्रारम्भ हुआ।

इस कार्यशाला का शुभारम्भ अनुराग कुमार श्रीवास्तव मुख्य कोषाधिकारी, रूपेश कुमार गुप्ता सचिव जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद आजमगढ़ द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

कार्यशाला में प्रशिक्षण पण्डित धर्मनाथ मिश्रा के द्वारा दिया जायेगा। यह कार्यशाला हरिऔध कला केन्द्र के परिसर में 29 से 1 फरवरी तक संचालित रहेगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशिक्षक अर्पित मिश्रा, सूरज मिश्रा, सन्तोष मिश्रा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *