प्रयागराज महाकुंभ दुर्घटना की जांच शुरू: आयोग 1 महीने के भीतर सौंपगा जांच रिपोर्ट

0
f2c6c857-b074-4ccd-8fc5-932d32d814b6

लखनऊ। प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ के कारणों की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग ने अपना कामकाज शुरू कर दिया है। आयोग के सदस्य गुरुवार को लखनऊ के जनपथ स्थित अपने कार्यालय पहुंचे। जहां आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड न्यायमूर्ति हर्ष कुमार ने बताया कि हमने घोषणा के कुछ ही घंटों के भीतर कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पास एक महीने का समय है लेकिन हम जांच को जल्द पूरा करने की कोशिश करेंगे। आयोग के अध्यक्ष ने यह भी बताया कि वह जल्द ही प्रयागराज का दौरा करेंगे।

न्यायिक आयोग में कौन कौन है शाामिल

गौरतलब है कि 25 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ के मौनी अमावस्या स्नान के दौरान भारी भीड़ उमड़ी थी, जिसके चलते भगदड़ मच गई। इस हादसे में 30 लोगों की जान चली गई, जबकि 60 से अधिक लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया था। इस आयोग में सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति हर्ष कुमार, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डीके सिंह और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी वीके गुप्ता शामिल हैं।

एक महीने के भीतर जांच रिपोर्ट होगी पेश

आयोग को एक महीने के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट पेश करनी है। जांच में भगदड़ के कारणों और परिस्थितियों की विस्तार से जांच की जाएगी। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुझाव भी दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *