डालमिया भारत फाउंडेशन और जयपुर रग्स फाउंडेशन की साझेदारी से ग्रामीण महिलाओं को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण

0
4de56ad8-ed95-41ad-b429-0aff82a9adc4

लखनऊ। ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से डालमिया भारत फाउंडेशन (डीबीएफ) ने जयपुर रग्स फाउंडेशन के सहयोग से उत्तर प्रदेश के गोपालपुर गांव में एक रग लूम सेंटर (कालीन बुनाई केंद्र) की शुरुआत की। यह पहल डालमिया भारत फाउंडेशन की प्रमुख ग्राम परिवर्तन परियोजना का हिस्सा है। जो 64 महिलाओं को हाथ से गांठ वाली कालीन बुनाई के पारंपरिक शिल्प में प्रशिक्षित करेगी।

महिलाओं को मिलेगी आर्थिक स्वतंत्रता

इस पहल के तहत महिलाएं 8 हजार से 10 हजार रूपए मासिक आय अर्जित कर सकेंगी। डालमिया भारत फाउंडेशन इस पहल के लिए हथकरघे प्रदान करेगा, जबकि जयपुर रग्स फाउंडेशन तैयार उत्पादों के विपणन और बिक्री में मदद करेगा। इस पहल से महिलाओं को न केवल आर्थिक स्थिरता मिलेगी। बल्कि भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने का भी अवसर मिलेगा।

केंद्र का उद्घाटन और महत्वपूर्ण संदेश

इस सेंटर का उद्घाटन डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के उप अधिशासी निदेशक एए बेग द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम कौशल विकास और उद्यमिता के माध्यम से समुदायों को सशक्त बनाने में विश्वास करते हैं। यह पहल महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करने और पारंपरिक शिल्प को जीवित रखने में मदद करेगी।

ग्राम परिवर्तन परियोजना का उद्देश्य

यह परियोजना ग्रामीण समुदायों के समग्र और टिकाऊ विकास को बढ़ावा देती है। जिसमें कौशल विकास, उद्यमिता और सरकारी कल्याणकारी योजनाओं तक पहुंच को मजबूत करना शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *