Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीयअपराधउत्तर प्रदेशराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

मौनी अमावस्या अमृत स्नान पर घटी घटना को जानने संगम नोज पहुंचे CM योगी: अधिकारियों को दिए निर्देश

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुंचे और हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद वह सीधे संगम नोज पहुंचे, जहां मौनी अमावस्या को अमृत स्नान पर्व के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी थी। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने यहां महाकुम्भ मेला से जुड़े अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली और श्रद्धालुओं के साथ भी संवाद किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने एक स्वर में महाकुम्भ के लिए योगी सरकार द्वारा की गईं व्यवस्थाओं और सुविधाओं की सराहना की।

सीएम योगी पहुचें संगम नोज

प्रयागराज पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले संगम नोज पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने घटनास्थल देखा, जहां मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर्व पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हुई थी। उन्होंने मेलाधिकारी विजय किरण आनंद और डीआईजी वैभव कृष्ण से पूरी घटना की विस्तृत जानकारी ली। मेलाधिकारी ने उन्हें बताया कि घटना के वक्त क्या हुआ था और किस तरह से तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री ने आगामी बसंत पंचमी अमृत स्नान को लेकर यहां की जा रही व्यवस्थाओं को भी देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

योगी ने श्रद्धालुओं से किया संवाद

घटनास्थल का निरीक्षण कर लौटते वक्त सीएम योगी आदित्यनाथ ने वहां उपस्थित हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं से संवाद भी किया। वह बैरीकेडिंग के बहुत करीब जाकर श्रद्धालुओं से मिले और हाल चाल पूछा। मुख्यमंत्री योगी को अपने करीब पाकर श्रद्धालुओं का उत्साह भी चरम पर था। श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव, जय श्री राम और गंगा मइया की जय जैसे जयकारों से सीएम योगी का अभिनंदन किया।

इस बीच कुछ श्रद्धालुओं ने तेज स्वर में मुख्यमंत्री के द्वारा महाकुम्भ में की गई व्यवस्थाओं और सुविधाओं को उत्तम बताया तो कहीं उनके विरोध में नारे भी लगे। उल्लेखनीय है कि मौनी अमावस्या पर घटी दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर मुख्यमंत्री दुख जता चुके हैं और अपने वक्तव्य के दौरान वह काफी भावुक भी हो गए थे। फिलहाल एक बात तो साफ है कि स्थानीय प्रशासन की खामियों और आयोजन में भ्रष्टाचार की कलई खुलती नजर आ रही है। कहीं न कहीं जिम्मेदार लोगों ने मुख्यमंत्री को अंधेरे में रखने का प्रयास भी किया और ये बात किसी से छुपी नहीं है कि अधिकारी अपने पद का सदुपयोग कैसे करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button