Breaking Newsउत्तर प्रदेशराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

लोकसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन हंगामा: बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने केजरीवाल पर बोला हमला

लखनऊ। लोकसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरू की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने “जहां झुग्गी, वहीं मकान” बनाने की योजना की शुरुआत की, वहीं केजरीवाल अपने लिए ‘शीशमहल’ बना रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने कई योजनाओं को लागू होने से रोका है।

लोकसभा कार्यवाही में विपक्ष का हंगामा, महाकुंभ हादसे पर चर्चा की मांग

लोकसभा की कार्यवाही आज हंगामे के साथ शुरू हुई। महाकुंभ हादसे को लेकर विपक्षी सांसदों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और चर्चा की मांग की। नारेबाजी करते हुए विपक्षी सांसद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पास पहुंचे। इस पर ओम बिरला ने सांसदों से कहा कि “क्या जनता ने आपको हंगामे के लिए चुना है। उन्होंने सांसदों से आग्रह किया कि अगर वे सदन की कार्यवाही चलाना चाहते हैं, तो अपनी सीट पर बैठ जाएं।

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा शुरू

लोकसभा और राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे, जबकि राज्यसभा में बीजेपी सांसद किरण चौधरी इस पर बहस की शुरुआत करेंगी। नीरज शेखर इस प्रस्ताव का समर्थन करेंगे। इसके अतिरिक्त, संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष जगदंबिका पाल लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर बनी रिपोर्ट पेश करेंगे। यह रिपोर्ट विधेयक के विभिन्न पहलुओं पर विचार और साक्ष्य प्रस्तुत करेगी और हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पेश की जाएगी।

बजट सत्र का आगाज, वित्त मंत्री ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण और बजट

बता दें कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ 31 जनवरी को बजट सत्र की शुरुआत हुई थी। पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया था, जबकि दूसरे दिन यानी 1 फरवरी को उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button