ग्राम पंचायत नरदोली विजयनगर में आयोजित ग्राम सभा की बैठक में सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

कासगंज। कासगंज के पटियाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरदोली विजयनगर में एक खुली ग्राम सभा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि अवनीश गुप्ता ने किया। जबकि ग्राम पंचायत अधिकारी राजकुमार सिंह ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी।
ग्राम पंचायत अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन जैसी योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को मिलना चाहिए। उन्होंने सभी पात्रों से आग्रह किया कि वे योजनाओं का लाभ उठाने के लिए ग्राम पंचायत से संपर्क करें।
बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी राजकुमार सिंह, कुलदीप सोलंकी, संगीता चौहान, मुन्नालाल, मुकेश, बुद्धपाल, प्रीति मिश्र, पूर्व प्रधान देवेंद्र यादव, पूर्व प्रधान नारायण सिंह, मुकेश यादव, देवेंद्र सिंह यादव सहित सभी वार्ड सदस्य और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।