Breaking Newsअपराधउत्तर प्रदेशन्यूज़बीटराज्यलखनऊ

सरकारी भूमि पर अतिक्रमण मुक्त करने के लिए बड़ी कार्रवाई: 8.17 करोड़ रुपए की भूमि कब्जा मुक्त

लखनऊ। राजधानी के ग्राम नटकुर तहसील सरोजनी नगर में डीएम विशाख जी के निर्देशों के तहत सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए एक प्रभावी अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत तहसील सरोजनी नगर द्वारा गठित की गई टीम ने तीन प्रमुख गाटों से अवैध अतिक्रमण हटा दिया।

अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में 1.484 हे० भूमि मुक्त

इस दौरान टीम ने गाटा संख्या 999 (0.481 हे०), 1584 (0.593 हे०) और 1593 (0.462 हे०) से अवैध अतिक्रमण हटाया, जो राजस्व अभिलेखों में ऊसर, खलिहान और नवीन परती खाते के रूप में दर्ज थी। इस कार्रवाई को नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने बखूबी अंजाम दिया।

टीम का नेतृत्व नायब तहसीलदार कुमकुम मिश्रा ने किया

इस कार्यवाही का नेतृत्व नायब तहसीलदार कुमकुम मिश्रा ने किया। जिनकी अगुवाई में नगर निगम के राजस्व निरीक्षक अविनाश चंद्र तिवारी और लेखपाल मृदुल मिश्र, सन्दीप यादव, लालता प्रसाद सहित पुलिस बल ने सक्रिय रूप से योगदान दिया। थानाध्यक्ष बिजनौर और क्षेत्रीय लेखपाल विजय प्रताप बहादुर यादव भी इस कार्रवाई में मौजूद रहे।

8 करोड़ 17 लाख 30 हजार रुपये का नुकसान रोका गया

इस कार्रवाई के दौरान कुल 1.484 हे० भूमि से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। जिसकी बाजार मूल्य लगभग 8 करोड़ 17 लाख 30 हजार रुपये है। यह कार्यवाही अतिक्रमण के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button