बितरोई रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा: ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत

0
ab815ca5-6d20-4d22-8b42-b208ead2080b

Photo-Social Media

कासगंज। कासगंज में बीते रविवार को मानपुर नगरिया और बितरोई रेलवे स्टेशन के मध्य ट्रैक पार करते समय एक 50 वर्षीय व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान बदायूं जिले के बारी खेड़ा गांव के महीपाल कश्यप के रूप में हुई है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

जानकारी के मुताबिक घटना सुबह करीब 8 बजे हुई। बरेली से कासगंज जा रही ट्रेन संख्या 55328 जब बितरोई और मानपुर नगरिया के बीच पहुंची। तो एक अधेड़ व्यक्ति ट्रैक पार कर रहा था। ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी कटकर मौत हो गई। घटना के बाद शव को नगरिया स्टेशन लाया गया, जहां उसकी पहचान महीपाल कश्यप के रूप में हुई।

जांच में जुटी पुलिस

मृतक अपने घर लौटते वक्त रेलवे स्टेशन के दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए ट्रैक पार कर रहा था। उसकी बहन नन्नी देवी, जो ग्राम नगरिया में रहती है, के घर वह आया हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सोरों थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *