फर्रुखाबाद में आचार्य से मारपीट मामले में पुलिस ने महंत सत्यगिरि समेत 25-30 अज्ञात लोगो के खिलाफ केस किया दर्ज

रिपोर्ट: अमित औदीच्य
फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद में आचार्य से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने महंत सत्यगिरि सहित उनके 25-30 अज्ञात साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। तो वहीं पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि प्रदीप का कसूर बस इतना था की उन्होंने बाबा सत्यगिरी को मेले में गाली गलौज करने से मन किया था।
यह है मामला
गौरतलब है कि थाना कादरी गेट के भगुआ नगला विकास नगर निवासी राजीव शुक्ला नें जूना अखाड़े के महंत सत्य गिरि महाराज के साथ ही उनके 25-30 साथियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमे कहा है कि उनके भाई आचार्य प्रदीप नरायण शुक्ल वर्तमान में मेला रामनगरिया में कैंप लगाकर कल्पवास करने के दौरान बीते 6 फरवरी को रात लगभग 9 बजे कैम्प के दरवाजे पर जूना अखाड़े के सत्यगिरि महाराज अपने 25-30 अज्ञात लोगों के साथ आये और लोगों से झगड़ा करनें लगे।
शोर सुनकर आचार्य प्रदीप शुक्ला ने झगड़ा करनें से मना किया। आरोप है कि इस बात से नाखुश सत्यगिरि व उनके गुर्गो ने प्रदीप पर जान से मारनें की नियत से तलवार, लाठी-डंडो से हमला किया। तो प्रदीप जान बचाने के लिए कैम्प के भीतर भागे। जिस पर उन्हें कैम्प के भीतर भी सभी ने जामकर मारपीट की।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस दौरान कैम्प के भीतर का घरेलू सामान, पूजा सामग्री, भगवान की मूर्तियां फेंक दी और जमकर उत्पात मचाया गया। जिससे आस-पास के कल्पवासियों में दहशत फैल गयी और लोग जान बचाकर भागने लगे। हमलावरों ने बार-बार जान से मारने की धमकी दी। वहीं मामले में गंभीर घाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच पांचाल घाट चौकी प्रभारी मोहित मिश्रा को दी गई है। चौकी प्रभारी ने बताया कि इस मामले में महंत सत्यगिरि समेत 25-30 अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।