Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशराज्यराष्ट्रीयसेहत

कुम्भ में विश्वस्तरीय कैंसर देखभाल पर 21-22 फरवरी को उच्चस्तरीय वैश्विक शिखर सम्मेलन

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 मेले की दिव्यता भव्यता के संगम में डुबकी लगाने वालों का महाकुंभ नगर की धरती पर पूरे देश के लोगों का संगम दिख रहा है। ऐसे में पीएम मोदी के महाकुंभ की पृष्ठभूमि से प्रेरित होकर एकता और सामूहिक उद्देश्य के प्रतीक को ध्यान में रखते हुए, संगम नगरी में वैश्विक बुद्धिजीवी 20- 21 फरवरी 2025 को शुआट्स प्रयागराज में हाईलेवल पॉलिटिकल समिट : एक्विटी इन एक्शन कैंसर देखभाल में प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए वैशिक स्तर बुद्धजीवियों,राजनीतिज्ञों,डाक्टरों का संगम होगा। सम्मेलन का उद्घाटन विश्वविद्यालय सभागार में 20 फरवरी को सुबह 9:30 बजे होगा। जहां आयरलैंड के महामहिम राजदूत श्री केविन केली और स्विट्जरलैंड की महामहिम राजदूत माया जौहरी टिसाफी सहित विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि, नीति निर्माता, प्रख्यात डॉक्टर, बुद्धिजीवी, विशेषज्ञ आदि उच्च स्तरीय शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह सम्मेलन इंटरनेशनल कैंसर पेशेंट कोएलिशन (आईसीपीसी) के वैश्विक रोग नेतृत्व संगठन द्वारा आयोजित होगा। जिसकी मेजबानी कुलपति प्रो. डॉ राजेन्द्र बी लाल के मार्गदर्शन में सैम हिग्गिन बॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज (शुआट्स) द्वारा किया जायेगा। इस ऐतिहासिक आयोजन का लक्ष्य एशिया प्रशांत क्षेत्र में कैंसर देखभाल में गहरी असमानताओं को संबोधित करने के लिए सहयोग, नवाचार और नीति संरेखण को बढ़ावा देना है। शिखर सम्मेलन के संयोजक गण प्रो. डॉ जोनाथन ए लाल, प्रति कुलपति (शैक्षिक), शुआट्स बोर्ड सदस्य आईसीपीसी तथा प्रो डेनिस होर्गन, महासचिव आईसीपीसी और कार्यकारी निदेशक ईएपीएम हैं।

ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में सम्मिलित हुए विश्व के विशेषज्ञ 
प्रो. जोनाथन ए. लाल ने सम्मेलन के महत्व को साझा किया। प्रो. डेनिस होर्गन महासचिव प्रो. गैब्रिएला प्रवेट्टोनी, संज्ञानात्मक मनोविज्ञान के पूर्ण प्रोफेसर, यूरोपीय ऑन्कोलॉजी संस्थान, मिलान,प्रो हेशान एल्घाजाली, अध्यक्ष मिस्र कैंसर सोसायटी और प्रमुख एमएएसआरआई मेडिकल रिसर्च सेंटर डॉ एडेला मैगहियर,स्वतंत्र वरिष्ठ स्वास्थ्य नीति सलाहकार एडवांसिंग अर्ली स्क्रीनिंग एंड डायग्नोस्टिक्स भी ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में सम्मिलित हुए और कैंसर देखभाल में प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न तकनीकी सुझाव और रणनीतियां साझा की हैं।

20 – 21 फरवरी को शुआट्स में दिखेगा बुद्धिजीवियों का संगम

कैंसर देखभाल में प्रगति को बढ़ावा देने के विषय पर उच्च स्तरीय राजनीतिक शिखर सम्मेलन के जरिए शुआट्स में दिखेगा 20 से 21 फरवरी को बुद्धजीवियों का संगम ,कुंभ मेला हमें सिखाता है कि सामूहिक कार्य बड़े बदलाव ला सकता है। हमें कैंसर के खिलाफ लड़ाई में भी ऐसा ही करने की जरूरत है।डॉ रमाकांत दुबे निदेशक पब्लिक रिलेशन, प्रो डॉ सी के वेस्ली,अपर कुलसचिव डॉ अखिलेश बिंद,डॉ विजय त्रिपाठी ने अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में संबोधित किए जाने वाले विभिन्न मुद्दों को साझा किया।

आनुवंशिक प्रोफ़ाइल के आधार पर उपचार

एशिया.प्रशांत में सटीक ऑन्कोलॉजी की तात्कालिकता सटीक ऑन्कोलॉजी जो व्यक्तिगत आनुवंशिक प्रोफाइल के आधार पर उपचार प्रदान करती है।इसने ने कैंसर देखभाल में वैश्विक स्तर पर क्रांति ला दी है,लेकिन इसकी असमान पहुँच चिंता का विषय बनी हुई है।इन्हीं मुद्दों पर एक कार्ययोजना तैयार कर एमओयू पर सभी की सहमति से कार्य शुरू करने की योजना है।

प्रयागराज से सनी केसरी की रिपोर्ट 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button