राहुल केसरवानी द्वारा कराया गया नेत्र शिविर : कम्बल वितरण आयोजन

0
IMG-20250219-WA0033

प्रयागराज । सहसों में प्रति माह की भांति इस माह भी रोहित गेस्ट हाउस सहसों में मोतियाबिंद का निःशुल्क विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के आयोजक राहुल केसरवानी निवर्तमान ग्राम प्रधान ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया ।उन्होंने सभी को आखों के प्रति सचेत रहने की गुजारिश की जैसे कि अपने पिता स्व. प्यारे लाल की पुण्य स्मृति पर साल के प्रत्येक माह के 18 तारीख को निशुल्क विशाल नेत्र शिविर का आयोजन 5 वर्षो से लगातार करते आ रहे है ।

मंगलवार को कैंप के माध्यम से लगभग 175 लोगो का निशुल्क जांच श्री सदगुरू सेवा ट्रस्ट चित्रकूट से आए डॉक्टरों की विशेष टीम ने किया एवं 52 लोगो को मोतियाबिंद आपरेशन के लिए भेजा गया,कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र के बाबा प्रधान ,अमित प्रधान ने अपने विचार रखे ।इस तरह के कार्यक्रम की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम होगी,ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से गरीब वर्ग के लोगो को बड़ा सहयोग प्रदान होता है। कार्यक्रम में सिराज ,आशीष बिंद, रंजीत यादव,शिवम केसरवानी,शुभम शर्मा, दिनेश केसरवानी, महेंद्र पटेल, मेंठे,पिंटू विश्वकर्मा,आदि मौजूद रहे।

प्रयागराज से सनी केसरी की रिपोर्ट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *