पत्रकारिता से एक्टिंग तक का सफर! ‘सनम तेरी कसम’ की ‘रूबी’ ने बनाई खास पहचान, लेकिन…

0
shraddha-das-1-1741021207-e1741060249679-660x330 (2)
‘सनम तेरी कसम’ की ‘रूबी’ आपको याद है? हां, हां वही रूबी, जिसकी फेंकी एक बोतल के साथ इंदर और सरू की कहानी शुरू होती है। सनम तेरी कसम में ये किरदार श्रद्धा दास ने निभाया था। श्रद्धा दास एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपनी खूबसूरती और अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। आज सनम तेरी कसम की रूबी यानी श्रद्धा दास का जन्मदिन है। एक्ट्रेस आज अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर आपको श्रद्धा दास से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।

 

साउथ सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री हैं श्रद्धा दास

श्रद्धा दास साउथ सिनेमा का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने कई तरह की भूमिकाएं निभाई हैं और अपने अभिनय कौशल का प्रदर्शन किया है, लेकिन ज्यादातर फिल्मों में वह सपोर्टिंग रोल में ही नजर आई हैं। उन्होंने बड़े पर्दे पर वाइड रेंज रोल्स के साथ-साथ चुलबुली, तेज-तर्रार और रोमांटिक भूमिकाएं भी निभाई हैं। श्रद्धा ने 2008 में अपने अभिनय की शुरुआत की थी। श्रद्धा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत Sidhu from Srikakulam से की थी।

50 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

श्रद्धा दास अब तक अलग-अलग भाषाओं में 50 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रही हैं। अपनी बहुमुखी प्रतिभा के साथ, श्रद्धा दास ने सिर्फ साउथ ही नहीं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपने लिए एक जगह बनाई है। श्रद्धा दास ने कम उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी और फिर धीरे-धीरे एक्टिंग की फील्ड में कदम बढ़ाने लगीं।

श्रद्धा दास की पढ़ाई

एजुकेशन की बात की जाए तो श्रद्धा दास ने जर्नलिज्म की डिग्री ली है और पत्रकारिता करते-करते एक्टिंग का रुख कर लिया। फिल्मों की और कदम बढ़ाने से पहले श्रद्धा ने लंबे समय तक एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। उन्होंने लंबे समय तक थिएटर किया और फिर एक्टिंग का रुख किया। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पीयूष मिश्रा, चितरंजन गिरी जैसे कई बड़े एक्टर्स से थिएटर की वर्कशॉप भी ली। फिल्मों के साथ-साथ श्रद्धा ने वेब सीरीज और टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। लेकिन, कई बेहतरीन फिल्मों में काम करने के बाद भी उनके खाते में अब तक एक भी कामयाब फिल्म नहीं आ सकी है।

श्रद्धा का बॉलीवुड डेब्यू

श्रद्धा दास के करियर की बात करें तो उन्होंने 2008 में दक्षिण भारतीय फिल्म Sidhu from Srikakulam से अपना डेब्यू किया था, इसके बाद 2010 में आई फिल्म ‘लाहौर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया। इसके बाद वह ‘दिल तो बच्चा है जी’, ‘लकी कबूतर’, ‘सनम तेरी कसम’, ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’, ‘जिद’ और ‘तीन पहेलियां’ जैसी फिल्मों में काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *