अपराधउत्तर प्रदेशकासगंज

पोस्ट आफिस के बाहर बना दिया अपढ़ ग़रीबों से उगाही का नया तरीका…

पटियाली / कासगंज। जिले के पटियाली पोस्ट ऑफिस के बाहर बैठकर पोस्ट आफिस के मुफ्त के फॉर्म रखकर फार्म भरने के नाम पर अवैध वसूली करता है । जो लोग पोस्ट आफिस मे पैसा निकालने या जमा करने आते हैं यदि उन्हें किसी भी प्रकार के कागज या फार्म भरवाने की जरूरत पड़ती है तो स्टाफ वाले कह देते है, इसे बाहर से भरवा कर लाओ।

शिकायत मिलने पर हमारी टीम ने मौके की जानकारी ली तो पाना लगा कि दीपक पुत्र राकेश पोस्ट आफिस के बहार बैठकर दस रुपये से लेकर 100 रुपये तक लेता है । जो व्यक्ति पैसा देने से मना करता है उसके साथ बदसलूकी और गाली गलौज करता है।
इस सम्बन्ध मे पोस्ट ऑफिस अधीक्षक नरेन्द्र गुप्ता से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कोई सन्तुष्ट जवाब ना देते हुए फोन चलाये हुए व्यस्त हो गए।बार बार पूछने पर बताया कि काफी मना करने के बाद भी नहीं मानता है , शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है । जब पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों ने बोला कि अवैध वसूली क्यों करते हो तो कमिश्नर का नंबर लगाकर बात करने की धमकी देकर डराता है ।एक फॉर्म भरने के लिए 10 से 100 रुपये तक लेता है, खुद आकर पोस्ट ऑफिस के बाहर बैठ जाता है ये यहां का मूल निवासी है। हम लोग बहार से आते है दीपक पोस्ट ऑफिस के बाहर पटिया पर बैठकर
फार्म लाकर बेचता है।

उत्तर प्रदेश सरकार जो फार्म उपभोक्ताओं को निःशुल्क उपलब्ध करती है और हर विभाग मे हेल्प डैस्क बना रखा है । उसके वावजूद भी पोस्ट आफिस अधीक्षक सरकार की उपलब्धियां पर पानी फेरकर फार्म के नाम पर अवैध वसूली कराते प्रतीत होते हैं। एक केंद्रीय अधिकारी यदि चाहे तो जबरन उसके आफिस के आसपास अनैतिक गतिविधियों को रोक सकता है। स्थानीय प्रशासन को लिख कर उनसे मदद ले सकता है,बहरहाल पोस्ट आफिस स्टाफ का कोई भी कर्मचारी संतोष जनक जवाब देने को तैयार नहीं है।

अमित प्रताप सिंह ब्यूरो रिपोर्ट कासगंज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button