मनोरंजन

‘लगान’ के इस्माइल को याद है? आमिर खान से है खास कनेक्शन, इस हैंडसम हंक के हैं पिता!

फिल्म ‘लगान’ सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म की कहानी इतनी दमदार थी कि आमिर खान और ग्रेसी सिंह की ये फिल्म ऑस्कर तक पहुंची। इस फिल्म का डंका देश-विदेश में बजा। इस फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया था। फिल्म में एक से बढ़कर एक सितारे नजर आए थे। आमिर खान के अलावा दया शंकर यादव, रघुबीर यादव, आदित्य लखिया, यशपाल शर्मा, प्रतीद राम सिंह रावत, आखिलेंद्र मिश्रा, राजेश उपाध्याय, राजेंद्र गुप्ता, एके हंगल, अनुपम श्याम, एमीन हाजी, कुलभूषण खरबंदा जैसे एक से बढ़कर एक दिग्गज सितारे नजर आए थे। भूरा, कचरा, लख्खा, भुवन जैसे किरदारों से ये फिल्म सजी थी। इसी फिल्म में एक और किरदार नजर आया था, जिसे सबने पसंद किया था। ये किरदार था इस्माइल का, जिसे राजेंद्र जुत्शी ने निभाया था।

 

फिल्म में था ऐसा करिदार

राजेंद्र जुत्शी अपने लंबे करियर में कई फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभा चुके हैं। आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोनार्क की शादी में वो नजर आए और इसी के साथ एक बार फिर उनकी चर्चा होने लगी। राजेंद्र जुत्शी का किरदार ‘इस्माइल’ फिल्म में इसलिए खास था क्योंकि वो एक मात्र मुस्लिम किरदार था, जो अंग्रेजों को खिलाफ मुहीम में शामिल हुआ था। इस किरदार पर लोगों को भरोसा देर से हो पाता है और इसके बावजूद इसकी वफादारी दिल जीतने वाली होती है। इस किरदार को निभाने में राजेंद्र की सौ प्रतिशत इमानदारी दिखी।

इन फिल्मों में किया काम

वैसे राजेंद्र जुत्शी सिनेमा के मंझे हुए एक्टर हैं। उन्होंने ‘स्टैन्ले का डब्बा’, ‘टेक इट ईजी’, ‘ब्रदर्स’, ‘कृष्णा कॉटेज’, ‘कयामत से कयामत तक’, ‘क्या दिल्ली क्या लाहौर’, ‘माचिस’, ‘गोल’, ‘रामजी लंदन वाले’, ‘1920’, ‘लव आज कल’, ‘किडनैप’, ‘जिंदा, ‘टैंगो चार्ली’ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं वो ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘स्लमडॉग मिलिनियर’ का भी हिस्सा थे। अपने तीन दशक लंबे करियर में राजेंद्र जुत्शी ने कई ऐसी फिल्मों में काम किया जिसमें आमिर खान भी थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में साथ काम करने वाली दोस्ती के अलावा भी दोनों के बीच एक खास रिश्ता है।

क्या है आमिर से रिश्ता

जी हां, आमिर खान और राजेंद्र जुत्शी एक परिवार का हिस्सा हैं। आमिर खान की चचेरी बहन नुजहत से उनकी शादी हुई थी, जो ज्यादा नहीं चली और दोनों अलग हो गए। इस लिहाज से आमिर और उनके बीच साले और जीजा का रिश्ता था और इसी के अनुसार वो एक्टर इमरान खान के सौतेले पिता भी हैं। मूल रूप से राजेंद्र जुत्शी जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं। रेडीयो और थिएटर आर्टिस्ट दीनानाथ जुत्शी राजेंद्र के दादा थे। राजेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत 1988 में फिल्म ‘कयामत से कयामत’ तक से की। आखिरी बार फिल्म आर्टिकल 370 में राजेंद्र नजर आए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button