तेज रफ्तार बाइक सवारी से गई दो दोस्तों की जान.….!

कासगंज। थाना पटियाली/चौकी दरियागंज क्षेत्र के गांव मझोला के छात्र इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जैथरा जाते थे, इंटरमीडिएट के दोनों छात्र उदयवीर सिंह पुत्र मनजीत सिंह उनका दोस्त असलम पुत्र नफीस अहमद दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे । तीन मार्च को दोनों जीव विज्ञान का पेपर देने गए हुए थे, पेपर खत्म होने के बाद दोनों दोस्त एक ही बाइक पर घर के लिए आ रहे थे। मोटरसाइकिल की स्पीड इतनी तेज थी की भलोल मोड़ पर मोटरसाइकिल ने नियंत्रण खो दिया जिसे वे कंट्रोल नहीं कर सके। दोनों दोस्त बहुत ही गंभीर रूप से घायल हो गए पीछे से आ रहे अन्य विद्यार्थियों ने एक्सीडेंट की जानकारी दोनों के घर वालों को दी, दोनों की हालत काफी गंभीर थी दोनों ही दोस्त को आगरा के अलग-अलग प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों दोस्तों का इलाज चल रहा था ।
आज इलाज के दौरान मनजीत की मृत्यु हो गई जैसे ही खबर मनजीत के गांव मझोला में आई वैसे ही मनजीत के घर पर कोहराम मच गया, मनजीत की बॉडी आगरा से जब गांव आई वहां मौजूद हर किसी की आंखें नाम हो गई। मनजीत की मां और बहन मनजीत के शव को देखकर बेहोश हो गई,उसके पिता उदयवीर सिंह का रो- रो कर बुरा हाल है मनजीत का अंतिम संस्कार करके गांव के लोग जब वापस आ रहे थे तभी दूसरे दोस्त की जानकारी मिलती है कि उसकी भी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । दोनों दोस्त एक साथ पढ़े ,एक साथ रहे और एक साथ इस दुनिया को छोड़ दिया । नफीस अहमद और मनजीत की एक साथ हुई मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम थी।
अमित प्रताप सिंह ब्यूरो रिपोर्ट कासगंज