‘हेरा फेरी 3’ में परेश रावल की जगह अब ये एक्टर निभाएगा किरदार!

0
mixcollage-22-may-2025-08-25-pm-6059-1747925767-e1747959246153-660x330
अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की सह-अभिनीत ‘हेरा फेरी 3’ से दिग्गज अभिनेता परेश रावल बाहर हो गए हैं और जब से खबर सामने आई है। लोगों ने ये कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि प्रियदर्शन की इस सुपरहिट कॉमेडी फिल्म में बबू भैया कौन होगा? इंटरनेट यूजर्स ने इस पर चर्चा करना शुरू कर दिया है और साथ ही सुझाव भी दे रहे हैं। वहीं कई लोगों ने बाबूराव की भूमिका के लिए अनुभवी अभिनेता पंकज त्रिपाठी को अपनी पसंद बताया। इस बारे में जब पंकज त्रिपाठी से पूछा गया तो उन्होंने घुमा फिराकर जवाब दिया। इस बारे में बात करते हुए क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 के माधव मिश्रा ने बाबू भैया की भूमिका निभाने की अफवाहों को खारिज कर दिया।

 

पंकज त्रिपाठी होंगे ‘हेरा फेरी 3’ के बाबू भैया?

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के एक्टर से पूछा गया कि सोशल मीडिया पर लोग सुझाव दे रहे हैं कि उन्हें ‘हेरा फेरी 3’ में कास्ट किया जाना चाहिए। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पंकज ने कहा, ‘ऐसा ही कुछ मैंने भी सुना और पढ़ा है… लेकिन, परेश जी एक बेहतरीन अभिनेता हैं। मैं उनके सामने जीरो हूं। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं बाबू राव के किरदार के लिए परफेक्ट हूं।’

परेश रावल के फैसले ने मचाई तबाही

इस सप्ताह की शुरुआत में बॉलीवुड हंगामा ने ही खुलासा किया था कि परेश रावल एक्टर अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म से बाहर हो गए हैं। हालांकि, दिग्गज अभिनेता ने भी फिल्म छोड़ने की वजह अपने एक्स पर बताई और लिखा, ‘मैं यह बताना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 से दूर रहने का मेरा निर्णय रचनात्मक मतभेदों के कारण नहीं था। मैं दोहराता हूं कि फिल्म निर्माता के साथ कोई रचनात्मक असहमति नहीं है। मैं फिल्म निर्देशक श्री प्रियदर्शन के प्रति अपार प्रेम, सम्मान और विश्वास रखता हूं।’ दूसरी ओर, पिंकविला ने बताया था कि अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स ने रावल पर 25 करोड़ रुपये के हर्जाने का दावा करते हुए मुकदमा दायर किया। इस बीच, निर्देशक प्रियदर्शन और सुनील शेट्टी ने रावल के फैसले पर अपना आश्चर्य व्यक्त किया।

पंकज त्रिपाठी की हिट सीरीज

काम की बात करें तो पंकज त्रिपाठी अगली बार कानूनी ड्रामा सीरीज, क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 में दिखाई देंगे। यह 29 मई, 2025 को JioHotstar पर रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *