उत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ: इंडियन ऑयल के दो टैंकरों में लगी भीषण आग, लपटों से फैली दहशत, रास्ता किया गया बंद 

लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित इंडियन ऑयल डिपो के पास शुक्रवार दोपहर अचानक दो ऑयल टैंकरों में भीषण आग लग गई। दोपहर करीब 12:30 बजे यार्ड में खड़े एक टैंकर में आग भड़क उठी, जो तेजी से बगल में खड़े दूसरे टैंकर तक फैल गई। देखते ही देखते दोनों टैंकर आग की लपटों में घिर गए।

आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन दोनों टैंकर पूरी तरह जलकर खाक हो गए।

घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ऊंची-ऊंची लपटों और धुएं को देख लोग घबराकर घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। यार्ड में खड़े अन्य टैंकरों को सुरक्षा के लिहाज से तुरंत वहां से हटा दिया गया।

सावधानी बरतते हुए पुलिस ने चौहान ढाबा के पास से डिपो की ओर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर विभाग के अफसरों ने बताया कि आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है और जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button