Karisma Kapoor Second Marraige:संजय कपूर से तलाक के बाद करिश्मा कपूर ने दोबारा शादी क्यों नहीं की?

0
2918e4e52ea2e3f361f2765b8d8e35471750296411100587_original-e1750302777806-660x330
एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का 12 जून को निधन हो गया. संजय कपूर को पोलो खेलते हुए हार्ट अटैक आ गया था. संजय और करिश्मा की शादी सितंबर 2003 में हुई थी. ये शादी ज्यादा चली नहीं. करिश्मा और संजय ने 2016 में तलाक ले लिया था. करिश्मा ने संजय पर कई आरोप भी लगाए थे. दोनों का तलाक काफी चर्चा में रहा था.

करिश्मा से अलग होने के बाद संजय आगे बढ़ गए और उन्होंने प्रिया सचदेवा से शादी कर ली. हालांकि, करिश्मा ने दूसरी शादी नहीं की. करिश्मा को संजय से दो बच्चे हैं बेटी समायरा और बेटा कियान. करिश्मा ने दोनों बच्चों की परवरिश में अपना समय लगाया. हर कोई ये जानना चाहता था कि आखिर करिश्मा ने दूसरी शादी क्यों नहीं की थी.

2017 में डीएनए को दिए इंटरव्यू में करिश्मा कपूर के पिता और एक्टर रणधीर कपूर ने करिश्मा की दूसरी शादी को लेकर बात की थी.

करिश्मा कपूर ने क्यों नहीं की दूसरी शादी?

रणधीर ने करिश्मा की दूसरी शादी को लेकर कहा था, ‘मुझे लगता है कि करिश्मा अच्छे से सेटल है और खुश है. मैंने कभी भी उसके साथ शादी के टॉपिक पर चर्चा नहीं की है, लेकिन अगर वो ऐसा करने की प्लानिंग बनाती है, तो उसे हमेशा मेरा आशीर्वाद मिलेगा. मुझे नहीं लगता कि वो दोबारा शादी करना चाहती हैं. वो हैप्पी मदर हैं लेकिन अगर वो चाहें तो वो कभी भी दूसरी शादी कर सकती हैं. लेकिन फिलहाल वो अभी शादी नहीं करना चाहती. वो जैसे है वैसे खुश है.’

रणधीर ने करिश्मा को शानदार मां बताया. उन्होंने कहा, ‘करिश्मा शानदार मां हैं जो अपने बच्चों का ख्याल रखती है. और उसे अभी दूसरी शादी करने की इच्छा नहीं है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *