सम्पादकीय

Israel-Iran War: अमेरिका की एयरस्ट्राइक के बाद क्या जंग में कूदेगा रूस? आज पुतिन से मुलाकात में हो सकता है बड़ा फैसला।

Israel Iran War News Live Updates: ईरान पर एयरस्ट्राइक के बाद अमेरिका ने मिडिल ईस्ट के कई देशों से अपने नागरिकों को निकलने के लिए कहा है. ईरान की न्यूक्लियर साइट्स पर बम गिराने के बाद जो हालात बने हैं, उसके बाद अमेरिका ने लेबनान, सीरिया, कतर, जॉर्डन समेत कई देशों में अपने दूतावासों के जरिए एडवाइजरी जारी की है.

अमेरिका ने जारी किया राष्ट्रीय बुलेटिन

अमेरिका के गृह सुरक्षा विभाग की ओर से एक राष्ट्रीय बुलेटिन जारी किया गया, जिसमें ईरानी परमाणु स्थलों पर अमेरिकी हमलों के बाद संभावित साइबर हमलों और हिंसा की आशंका जताई गई है. इसमें यहूदी विरोधी घृणा अपराध भी शामिल है. बुलेटिन में कहा गया है कि पूरे गर्मियों के दौरान पूरे अमेरिका में खतरे का माहौल बने रहने की उम्मीद है.

ट्रंप ने ईरान को लेकर किया चौंकाने वाला दावा 

डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट में बताया कि ईरान में तबाही मचाने के बाद B-2 बॉम्बर्स वापस अमेरिका लौट आए हैं. उन्होंने कहा कि महान B-2 पायलट अभी-अभी मिसौरी में सुरक्षित रूप से लैंड किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ईरान में सत्ता परिवर्तन को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि अगर वर्तमान ईरानी शासन ईरान को फिर से महान बनाने में असमर्थ है तो शासन परिवर्तन क्यों नहीं होगा. वहीं तीसरी पोस्ट में उन्होंने कहा कि ईरान में परमाणु स्थलों को हुए नुकसान को ‘बहुत बड़ा’ बताया जा रहा है. हमले बहुत ही सटीक और जोरदार थे.

UNSC में किस देश ने क्या-क्या कहा?

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में अमेरिका की एयरस्ट्राइक के समर्थन में यूनाइटेड किंगडम और इजरायल ने कहा कि ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकते. इजरायल ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद देते हुए कहा कि जब बाकी देश हिचकिचा रहे थे, तब ट्रंप ने कार्रवाई की. जबकि ईरान के समर्थन में रूस, चीन और पाकिस्तान ने अमेरिका की एयरस्ट्राइक की निंदा की. रूस ने कहा कि अमेरिका के इस हमले ने ‘भानुमती का पिटारा’ खोल दिया है और कोई नहीं जानता कि यह क्या नई आपदाएं लेकर आएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button