भ्रष्टाचार में फंसे तहसीलदार अरुण सोनकर डी एम की संस्तुति पर सस्पेंड

शाहजहांपुर में भ्रष्टाचार में फंसे तहसीलदार अरुण सोनकर को डीएम की संतुति पर सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही तहसीलदार समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के भी आदेश दिए गए हैं। तहसीलदार पर बैक डेट में 12 अलग-अलग फाइलों पर साइन करने और। बैक डेट में आदेश जारी करने का मामला खुद डीएम ने पकड़ा है। फिलहाल डीएम की कार्रवाई के बाद से राजस्व विभाग में हड़कंभ मचा हुआ है। दरअसल तहसीलदार अरुण सोनकर का पुवाया तहसील से सदर तहसील ट्रांसफर किया गया था। ट्रांसफर के बाद भी और तहसीलदार ने पुवायां तहसील की 12 अलग-अलग फाइलों पर बैक डेट में हस्ताक्षर करके कई आदेश जारी कर दिए। शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने खुद अपने स्तर से जांच की तो मामला सही पाया गया। डीएम के सामने खुद तहसीलदार अरुण सोनकर ने बैक डेट में साइन करना कबूल किया है। इसके बाद जिलाधिकारी ने तहसीलदार अरुण सोनकर को सस्पेंड करने के लिए शासन से संतूती की थी। आज तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया गया। इसके अलावा जिलाधिकारी ने तहसीलदार सोनकर सहित उन सभी 12 लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है जिन्होंने बैक डेट में तहसीलदार से हस्ताक्षर कर कर आदेश जारी करवाए थे। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की कार्रवाई के बाद से राजस्व विभाग में हद कम बचा हुआ है।
शाहजहांपुर संवाददाता धर्मेंद्र कुमार शर्मा