Xi Jinping China:जिसके भरोसे पाकिस्तान दिखा रहा था ताकत, अब होने वाली है उसकी विदाई! शहबाज और मुनीर को अब कौन देगा सहारा?

एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन की कम्युनिस्ट पार्टी जिनपिंग के विकल्प को तलाश रही है. उसे नए चेहरे की जरूरत है. पार्टी जिनपिंग के कार्यकाल को अब भारी की तरह मान रही है. कम्युनिस्ट पार्टी जिनपिंग की सोच और अंतरराष्ट्रीय नीतियों को लेकर काफी निराश है. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि जिपनिंग पर काफी ज्यादा दबाव बढ़ गया है. वे फिलहाल भले ही राष्ट्रपति बने हुए हैं, लेकिन आने वाले वक्त में कु्र्सी जा सकती है.
सीसीपी में जिनपिंग को लेकर बढ़ी नाराजगी
रिपोर्ट के मुताबिक चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) में जिनपिंग को लेकर काफी नाराजगी है. पार्टी के कई सीनियर नेताओं का मानना है कि जिनपिंग का वैचारिक मॉडल अब पहले जैसा प्रभावी नहीं रहा है. ऐसे में नए विकल्प की तलाश चल रही है.
कम्युनिस्ट पार्टी के पास जिनपिंग का क्या है विकल्प
अगर जिनपिंग के विकल्प के बारें में बात करें तो पार्टी झांग यूक्सिया पर भरोसा जता सकती है. झांग सेंट्रल मिलिट्री कमीशन के प्रथम उपाध्यक्ष जनरल हैं और वे पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के पीछे बड़ी ताकत के रूप में उभरे हैं. हालांकि यह अलग बात है कि उन्हें एक समय तक जिनपिंग का बेहद खास और वफादार माना जाता था, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है.
पाकिस्तान को क्यों लगेगा झटका
चीन और पाकिस्तान के बीच काफी गहरी दोस्ती है. भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन ने पाकिस्तान की काफी मदद की थी. इस दौरान जिनपिंग की अहम भूमिका रही. पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर और शहबाज शरीफ चीन के दम पर ही भारत को तेवर दिखाते हैं. उनके हथियारों की सप्लाई भी चीन से काफी ज्यादा होती है. अगर जिनपिंग हटते हैं तो पाकिस्तान के साथ रिश्ते में भी बदलाव आ सकता है.