अब सिनेमाघरों में गूंजेगी ‘महावतार नरसिम्हा’ की दहाड़, धर्मयात्रा की होगी भव्य शुरुआत।

0
narsimha-1751988240-660x330 (2)

केजीएफ और कांतारा बना चुके प्रोडक्शन हाउस होम्बाले फिल्म्स ने कुछ माह पहले ही ‘महावतार नरसिम्हा’ का ऐलान करके दर्शकों को खुश कर दिया था और अब मेकर्स की ओर से इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। कल यानी 9 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर जारी किया जाएगा और इसी महीने 25 जुलाई को फिल्म दर्शकों के बीच दस्तक देगी। महावतार नरसिम्हा का मचनवेटेड ट्रेलर कल शाम 5:22 बजे पावन भूमि वृंदावन में जारी किया जाएगा। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की है।

 

25 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म

इस खास मौके की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा है- “तैयार हो जाइए गर्जना के लिए। न रोके जाने वाला दिव्य प्रकोप अब जाग चुका है! #MahavatarNarsimha का ट्रेलर कल शाम 5:22 बजे होगा रिलीज़। 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दहाड़ते हुए आ रही है ये फिल्म, 3D में!”

होम्बले फिल्म्स का पोस्ट

भगवान विष्णु के दस अवतारों की गाता बताएगा होम्बले फिल्म्स

होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स ने पहले ही इस ग्रैंड एनिमेटेड फ्रैंचाइजी की आधिकारिक लाइनअप जारी कर दी थी, जिसेक साथ बताया गया कि अगले एक दशक तक भगवान विष्णु के दस दिव्य अवतारों की गाथा दर्शकों को दिखाई और बताई जाएगी। इस यूनिवर्स की शुरुआत ‘महावतार नरसिम्हा’ (2025) से हो रही है, जो 25 जुलाई को रिलीज होगी।

महावतार नरसिम्हा के बाद दस्तक देंगी ये फिल्में

महावतार नरसिम्हा के बाद इसके बाद ‘महावतार परशुराम’ (2027), ‘महावतार रघुनंदन’ (2029), ‘महावतार द्वारकाधीश’ (2031), ‘महावतार गोकुलानंद’ (2033), ‘महावतार कल्कि पार्ट 1’ (2035) और ‘महावतार कल्कि पार्ट 2’ (2037) रिलीज होंगी। ये यूनिवर्स भारतीय माइथोलॉजी को नई तकनीक और भव्यता के साथ दर्शकों के सामने पेश करेगा। महावतार नरसिम्हा का डायरेक्शन अश्विन कुमार ने किया है, और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई, और चैतन्य देसाई ने कलीम प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *