कासगंज जिले के ब्लॉक पटियाली के प्राथमिक विद्यालय लुढईया में बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा है खिलवाड़

कासगंज जिले के ब्लॉक पटियाली के प्राथमिक विद्यालय लुढईया मैं बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा है खिलवाड़ बच्चों का भविष्य अंधेरे में इसका जिम्मेदार कौन प्रधानाचार्य संजीव स्वामी से जब बच्चों की पंजीकृत संख्या पूछी तो बताने में असमर्थ था जहिर की 24 बच्चे उपस्थित मिले और जब बच्चों से पूछा गया आज आपको खाने में क्या मिला है
तब कक्षा 5 के छात्र अंजुल ने बताया कि आज दाल चावल बने हैं मीनू के हिसाब से बच्चों को नहीं मिल रहा है खाना जब इस संबंध में प्रधानाध्यापक संजीव स्वामी से पूछा गया तो उन्होंने बताया यहां और भी स्टाफ मौजूद है जब उनसे स्टाफ की संख्या पूछी गई तो उन्होंने बताया दो सहायक अध्यापक का दो सहायक अध्यापक और दो शिक्षामित्र संदीप का और हेमलता स्कूल में अनुपस्थित थी स्कूल के चारो तरह गंदगी फैली हुई है
इस संबंध में एबीएसए राजकुमार सिंह राजपूत से फोन द्वारा संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया की जांच कराएंगे जांच में अगर सही पाए जाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।