बिहार को मिलने वाली हैं 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें, PM मोदी आज करेंगे हरी झंडी; जानें क्या होगा इनका रूट

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (18 जुलाई) को बिहार के मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी बिहार को करोड़ों रुपये के परियोजनाओं की सौगात के साथ-साथ चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे. यह ट्रेन बिहार के कई हिस्सों से होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय (DDU) मंडल भी पहुंचेगी.
वैसे तो बिहार से देश की राजधानी दिल्ली में कई दर्जन ट्रेन जाती हैं, लेकिन बिहारवासियों को शुक्रवार (18 जुलाई) से चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की भी सौगात मिलेगी. बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश को भी इस नई अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पड़ने वाला दिल्ली-कोलकाता के बीच सबसे बड़े और व्यस्त स्टेशनों में सुमार पंडित दीनदयाल मंडल को दो नई अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिलेगी.
राजेंद्र नगर से नई दिल्ली के लिए चलेगी पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन
पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन (गाड़ी सं. 03261) का परिचालन शुक्रवार (18 जुलाई, 2025) को राजेंद्र नगर-नई दिल्ली उद्घाटन स्पेशल ट्रेन के रूप में राजेंद्र नगर से किया जाएगा. यह स्पेशल ट्रेन राजेंद्र नगर से सुबह 11.45 बजे खुलकर पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी और गाजियाबाद स्टेशनों पर होते हुए अगले दिन शनिवार (19 जुलाई) को सुबह चार बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
कहां से कहां तक चलेंगी अमृत भारत एक्सप्रेस?
वहीं, दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन मालदा टाउन से गोमतीनगर (गाड़ी सं. 03435) के बीच किया जाएगा. इस ट्रेन का परिचालन शुक्रवार (18 जुलाई, 2025) को भागलपुर-गोमतीनगर उद्घाटन स्पेशल के रूप में भागलपुर से किया जाएगा. यह स्पेशल ट्रेन भागलपुर से सुबह 11.45 बजे रवाना होगी. जो सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किउल, शेखपुरा, नवादा, तिलैया, मानपुर, गया जी, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, अयोध्याधाम, अयोध्या कैंट स्टेशनों से होते हुए अगले दिन शनिवार (19 जुलाई) को सुबह 8.30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी.