जेलेंस्की ने बदला रुख, पुतिन को सीजफायर पर बातचीत का दिया प्रस्ताव; अमेरिका को लेकर दी यह टिप्पणी

0
33ae5d2bf831456b22988e841dfc10aa1739548144286426_original-e1752989594737-613x330
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि वो रूस के साथ सीजफायर पर बातचीत के लिए तैयार हैं और यह बातचीत अगले सप्ताह आयोजित की जा सकती है. यह बयान उस समय आया है जब रूस-यूक्रेन युद्ध तीसरे वर्ष में प्रवेश कर चुका है और दोनों पक्षों को मानवीय, सैन्य और आर्थिक रूप से भारी नुकसान हो चुका है.

जेलेंस्की ने कहा कि हम रूस के साथ सीजफायर पर आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं. अगर ईमानदारी से बातचीत होगी तो यूक्रेन भी गंभीरता से शामिल होगा. इस बयान के बाद दुनिया भर के कूटनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. अमेरिका, यूरोपीय संघ और नाटो के सदस्य देशों की प्रतिक्रिया पर सबकी निगाहें टिकी हैं.

यूरोपीय प्रतिबंधों पर यूक्रेन की नई पहल

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यह भी बताया कि उनकी सरकार अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के समन्वय पर गंभीरता से कार्य कर रही है. विदेश मंत्री ने उन्हें एक रिपोर्ट सौंपी, जिसमें प्रतिबंधों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. प्रतिबंध पैकेज पर जेलेंस्की ने कहा कि केवल यूरोपीय संघ ही नहीं, बल्कि जो देश अभी EU सदस्य नहीं हैं, वे भी इन प्रतिबंधों का समर्थन करें.

अमेरिका को लेकर क्या बोले राष्ट्रपति जेलेंस्की?

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका के साथ हुए रक्षा समझौतों का जिक्र करते हुए कहा कि यूक्रेन उन्हें जल्द से जल्द लागू करना चाहता है. इस रक्षा समझौते में एयर डिफेंस सिस्टम डेवलेप करने में सहयोग, नए हथियारों की खरीद, निर्यात और ड्रोन टेक्नोलॉजी के संयुक्त उपयोग पर डील हो सकती है. इस पर जेलेंस्की ने कहा कि हम अमेरिका के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और हमारे राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुए समझौतों को प्राथमिकता से लागू करना चाहते हैं.

इंटरसेप्टर ड्रोन यूक्रेन की टेक्नोलॉजिकल रणनीति

राष्ट्रपति ने यह भी खुलासा किया कि यूक्रेन में इंटरसेप्टर ड्रोन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ये ड्रोन वर्तमान युद्ध के दौरान हवाई सुरक्षा और टोही अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. जेलेंस्की ने कहा कि हम इंटरसेप्टर ड्रोन को लेकर कई कंपनियों से बातचीत कर रहे हैं और अगले सप्ताह कुछ डील्स पर हस्ताक्षर की संभावना है. इन ड्रोन के माध्यम से यूक्रेन रूस की मिसाइलों और ड्रोन हमलों को इंटरसेप्ट करने में और अधिक सक्षम बन सकेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *