जानिए उन 5 सबसे विवादास्पद अंपायरों के बारे में, जिनके गलत फैसलों ने मैच की दिशा ही बदल दी।

स्टीव बकनर
वेस्टइंडीज के स्टीव बकनर को कभी सबसे अनुभवी अंपायर्स में गिना जाता था, लेकिन समय के साथ उनके फैसलों ने विवादों का लंबा सिलसिला खड़ा कर दिया. 2008 के सिडनी टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया मैच आज भी उनके नाम के साथ जुड़ा है. इस मुकाबले में उन्होंने सौरव गांगुली को ‘कॉट बिहाइंड’ आउट दिया था, जबकि रिप्ले में साफ दिखा कि बल्ले का कोई किनारा नहीं लगा था. इस एक फैसले ने मैच का रुख बदल दिया और बकनर के फैसले पर सवाल खड़े हो गए थे.
बिली बाउडन
न्यूजीलैंड के बिली बाउडन अपने अनोखे अंदाज और अंपायरिंग स्टाइल के लिए मशहूर थे, लेकिन उनका करियर भी विवादों से अछूता नहीं रहा है. 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान उन्होंने सचिन तेंदुलकर को एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया था, जबकि गेंद स्टंप से बाहर जा रही थी. इस बड़े मैच में गलत फैसला देने पर बाउडन की अंपायरिंग पर सवाल उठे थे.
डैरिल हार्पर
ऑस्ट्रेलिया के डैरिल हार्पर उन अंपायर्स में रहे हैं जिनके फैसले कई बार दोनों टीमों को असंतुष्ट कर देते थे. उनकी फैसलों पर अक्सर सवाल उठे, खासकर जब 2011 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को आउट करार दिया था, जो बाद में रिव्यू में गलत साबित हुआ. उनकी गलत अंपायरिंग के कारण खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों में रोष की स्थिति बनती थी.
रुडी कर्टजन
दक्षिण अफ्रीका के रुडी कर्टजन को उनके शांत स्वभाव और धीमे ‘फिंगर रेज’ के लिए जाना जाता था, लेकिन उनका करियर भी विवादों से घिरा रहा है. 2008 के सिडनी टेस्ट में भारत के खिलाफ दिए गए उनके फैसलों ने मैच को इतना विवादित बना दिया कि उस सीरीज के दौरान भारत ने अंपायरिंग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए थे. उनकी कई कॉल्स भारतीय टीम के खिलाफ गईं, जिससे खेल की पारदर्शिता पर प्रश्नचिह्न लग गया है.
अलीम डार
पाकिस्तान के अलीम डार को ICC के सर्वश्रेष्ठ अंपायर्स में गिना जाता है, लेकिन उनके कुछ फैसले भी बेहद विवादास्पद रहे हैं. 2013 की एशेज सीरीज में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉट आउट देना एक ऐसा फैसला था, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. ब्रॉड ने गेंद को स्पष्ट रूप से स्लिप में दिया था, लेकिन डार की नजरें उस एज को पकड़ नहीं सकीं. इस फैसले ने उनके करियर पर एक काली छाया छोड़ दी.