क्या कृति सेनन क्रूज पर कबीर बहिया के साथ मना रही हैं वेकेशन? इन तस्वीरों से उठी डेटिंग की चर्चा।

0
1f73f0bbec3daaaef99375b67ddf25771753060509181587_original-e1753063223485-660x330
एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. वो क्रूज वेकेशन पर हैं. हाल ही में उन्होंने इसकी तस्वीरें शेयर कीं. कृति की इन तस्वीरों के बाद से एक बार फिर बिजनेसमैन कबीर बहिया संग उनके अफेयर की खबरें चर्चा में आ गई हैं.

कबीर बहिया ने शेयर की ये फोटोज

दरअसल, कबीर बहिया ने भी इंस्टाग्राम पर अपने वेकेशन की झलक दिखाई है. उनकी तस्वीरें हिंट दे रही हैं कि वो भी क्रूज वेकेशन पर हैं और कृति सेनन के साथ एंजॉय कर रहे हैं. हालांकि, कृति और कबीर ने अपनी फोटोज में एक-दूसरे को नहीं दिखाया. लेकिन सेम प्लेस से फोटोज देखकर सोशल मीडिया पर डेटिंग की अफवाह फैल गई है. कबीर ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो क्रूज पर दिख रहे हैं. बाहर चारों तरफ पानी है. दूसरी फोटो में डायनिंग दिख रही है और कबीर समंदर की लहरों को एंजॉय कर रहे हैं.

वहीं कृति सेनन की बात करें तो वो मल्टी कलर ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने मिनिमल मेकअप लिया और बालों को ओपन छोड़ा है. कृति बहुत स्टनिंग लग रही हैं. वो इस वेकेशन को पूरा एंजॉय कर रही है. कृति ने अपने खाने की झलक भी शेयर की है.

बता दें कि कृति सेनन और कबीर बहिया के अफेयर की खबरें काफी समय से चल रही हैं. दोनों को अक्सर साथ देखा गया. कृति को कबीर के फैमिली फंक्शन अटेंड करते हुए भी देखा गया. वो सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के लिए पोस्ट डालते रहते हैं. हालांकि, उन्होंने ऑफिशियली इन खबरों को स्वीकार नहीं किया है.

वर्क फ्रंट पर कृति सेनन अब डॉन 3 में दिखेंगी. पहले इस फिल्म में कियारा आडवाणी होने वाली थीं. लेकिन बेटी होने की वजह से अब कियारा को रिप्लेस कर दिया गया है. कृति रणवीर सिंह के अपोजिट दिखेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *