“20 वर्षों से डेंटिस्ट की प्रैक्टिस, पिछले 10 साल से UAE में कार्यरत – अबू धाबी स्थित घर में केरल की डॉ. धनलक्ष्मी मृत मिलीं”

0
bbebe35da79c831157c11221391df5a717532698684961126_original-e1753319640890-623x330
केरल की रहने वाली फेमस डेंटल सर्जन और भारतीय प्रवासी डॉक्टर आर्यकंडी धनलक्ष्मी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के मुसाफाह स्थित अपने आवास पर सोमवार (21 जुलाई, 2025) को मृत पाई गईं. डॉ. धनलक्ष्मी यूएई के मुसाफाह स्थित लाइफकेयर हॉस्पिटल में एक सामान्य दंत चिकित्सक के तौर पर काम करतीं थी. डॉ. धनलक्ष्मी की मौत की खबर से उनके सभी दोस्त, सहकर्मी और यूएई में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोग पूरी तरह से हैरान और शोक में हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ. धनलक्ष्मी सोमवार (21 जुलाई) के दो दिन पहले से अपने दोस्तों के किसी भी कॉल या मैसेज का जवाब नहीं दे रहीं थी. वह मुसाफाह स्थित लाइफकेयर अस्पताल में सोमवार (21 जुलाई) से अपने काम पर भी नहीं गई थीं. उनके अचानक इस बर्ताव और गैर-मौजूदगी के कारण उनके दोस्तों को उनकी चिंता होने लगी. ऐसे में जब डॉ. धनलक्ष्मी के दोस्त उनके घर पहुंचे तो उन्हें मृत पाया.

एक दशक से ज्यादा समय से UAE में रह रही थीं डॉ. धनलक्ष्मी

डॉ. आर्यकंडी धनलक्ष्मी पिछले एक दशक से ज्यादा समय से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रह रहीं थीं. हालांकि, वे पिछले साल अगस्त, 2024 में हीं लाइफकेयर अस्पताल के साथ जुड़ी थीं. इसके अलावा, डॉ. धनलक्ष्मी के पास दंत चिकित्सक के तौर पर 20 साल से अधिक समय का अनुभव था. वहीं, UAE प्रवास करने से पहले डॉ. धनलक्ष्मी ने केरल राज्य के कन्नूर स्थित धनलक्ष्मी अस्पताल में भी अपनी सेवाएं दी थीं.

उन्होंने कर्नाटक के मैंगलोर स्थित MAHE यूनिवर्सिटी के अंतर्गत द कॉलेज ऑफ डेन्टल साइंसेज से अपना ग्रैजुएशन किया था. इसके अलावा, भारतीय दंत चिकित्सक संघ की एक सदस्य भी थीं.

लाइफकेयर अस्पताल ने डॉ. धनलक्ष्मी की मौत पर जताई संवेदना

डॉ. धनलक्ष्मी की अचानक मोत से लाइफकेयर अस्पताल के प्रबंधन, कर्मचारी और उनके सभी सहकर्मी हैरान हैं. अस्पताल ने मंगलवार (22 जुलाई, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर डॉ. आर्यकंडी धनलक्ष्मी को श्रद्धांजलि दी और संवेदना जताई. अस्पताल ने अपने पोस्ट में कहा, “डॉ. धनलक्ष्मी हमारे अस्पताल की एक प्रिय सदस्य थीं. उनकी बहुत याद आएगी.”

डॉ. धनलक्ष्मी के मौत का कारण अभी भी रहस्य

हालांकि, लाइफकेयर अस्पताल ने भारतीय मूल की डॉ. आर्यकंडी धनलक्ष्मी की मौत की पुष्टि कर दी है. इसके बाद अस्पताल ने अपने आधिकारिक वेबसाइट से उनकी प्रोफाइल को भी हटा दिया है. लेकिन, अभी तक अधिकारियों ने उनकी मौत का असली कारण का आधिकारिक खुलासा नहीं किया है. ऐसे में उनकी मौत की पीछे एक रहस्य अभी तक बना हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *