“मैनचेस्टर में टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोट के चलते ऋषभ पंत हुए टीम से बाहर – जानिए उनकी चोट से जुड़ा ताजा अपडेट”

0
b17c8fd4f4a9791b4793b16b505de4bb1753288318864975_original-e1753319724762-660x330
अब मैनचेस्टर टेस्ट से भी टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है, क्योंकि ऋषभ पंत चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए हैं. उनके लिए खड़े हो पाना भी मुश्किल हो रहा था, इस घटना से पहले पंत 37 रन बनाकर खेल रहे थे. इससे पहले पंत को लॉर्ड्स टेस्ट में उंगली में चोट आई थी, जिसके कारण वो विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे. पंत के लिए मेडिकल टीम बाहर आई और काफी देर तक मैच रुका रहा.

यह मामला भारतीय पारी के 68वें ओवर का है, जिसमें क्रिस वोक्स गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की चौथी गेंद पर पंत ने रिवर्स स्वीप लगाने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके दायें पैर पर जा लगी. इंग्लैंड टीम LBW की अपील कर रही थी, जिसे अंपायर ने नकार दिया, लेकिन दूसरी ओर ऋषभ पंत दर्द से कराह रहे थे. पंत के लिए मेडिकल टीम बुलाई गई, दूसरी ओर अंपायरों ने ड्रिंक्स ब्रेक का इशारा कर दिया. मेडिकल टीम मैदान पर ही पंत का हाल जांचने लगी, जिसके कारण मैच काफी देर तक रुका रहा.

गेंद लगने के प्रभाव से पंत का दायां पैर सूज गया था और साथ ही उनके पैर पर खून भी देखा गया. पंत के लिए पैरों पर खड़े हो पाना भी मुश्किल था, ऐसे में फिजियो की मदद के सहारे पंत खड़े हुए और तभी कार्ट बुलाई गई, जिसपर बैठकर पंत मैदान के बाहर चले गए.

मैनचेस्टर में ऋषभ पंत ने रचा इतिहास

ऋषभ पंत मैनचेस्टर में इतिहास रच चुके हैं. वो इंग्लैंड की धरती पर 1,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पहले ओवरसीज विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के ही ऋषभ पंत के नाम था, जिन्होंने इंग्लैंड में 773 रन बनाए थे. एडम गिलक्रिस्ट और मार्क बाउचर जैसे दिग्गज विकेटकीपर दूर-दूर तक इस लिस्ट में नहीं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *