दूसरे दिन इंग्लैंड का पलड़ा भारी, क्रॉले और डकेट ने खेली दमदार पारियां

सलामी जोड़ी ने दिलाई तेज शुरुआत
जैक क्रॉले और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने आक्रामक अंदाज में शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 166 रन की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने 32 ओवर में यह रन जोड़े, जिससे खेल का रुख एकदिवसीय मुकाबले जैसा लगने लगा। क्रॉले ने 113 गेंदों में 84 रन बनाए और रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद 94 रन बनाकर डकेट भी पवेलियन लौटे। उन्हें डेब्यू कर रहे अंशुल कंबोज ने आउट किया।
भारत की पहली पारी – 358 रन
इससे पहले भारत की पूरी टीम पहली पारी में 358 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए साई सुदर्शन ने 61, यशस्वी जायसवाल ने 58 और ऋषभ पंत ने 54 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं। शार्दुल ठाकुर ने भी 41 रन का योगदान दिया। ऋषभ पंत को पहले दिन चोट लगी थी, जिसके चलते वे रिटायर्ड हर्ट हो गए थे, लेकिन बाद में वापसी कर उन्होंने साहसिक 54 रन की पारी खेली। लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी करने वाले पंत की जुझारू भावना की काफी सराहना हुई।
इंग्लैंड की गेंदबाजी
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के लिए कारगर साबित हुआ। उन्होंने 72 रन देकर 5 विकेट झटके। जोफ्रा आर्चर को 3 विकेट मिले, जबकि क्रिस वोक्स और लियाम डॉसन को एक-एक सफलता मिली।