डग्गामार बस सीज एक ओवरलोड तथा 5 बकाया में संचालित ट्रक भी सीज

जिलाधिकारी फर्रुखाबाद श्री आशुतोष कुमार द्विवेदी जी के निर्देशन में एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा नगर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । चेकिंग में जयपुर की ओर से आने वाली तथा शाहजहांपुर की ओर जाने वाली एक बस को चेक किया गया तो उसमें 60 सवारियां यात्रा कर रही थी जबकि बस की क्षमता केवल 36 सवारियों को ले जाने की थी। एआरएम रोडवेज राजेश कुमार के साथ बस को पकड़कर रोडवेज बस अड्डे में सीज कर दिया गया तथा उस पर रू 61 हजार का जुर्माना लगाया गया।
इसके अतिरिक्त एक ओवरलोड ट्रक को थाना राजेपुर में सीज किया गया तथा उस पर रू 41 हजार का जुर्माना लगाया गया । पांच बकाया में संचालित ट्रकों को भी सीज किया गया तथा 15000 का जुर्माना लगाया गया इन वाहनों पर परिवहन विभाग का रू 190000 टैक्स बकाया है । यह प्रवर्तन अभियान आगे भी जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि जनपद में दिनांक 27 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली आरओ/ एआरओ परीक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्यालय परिसर में ऑटो /टेंपो /ई रिक्शा के प्रतिनिधियों तथा अन्य को परीक्षा देने आने वाले अभ्यर्थियों से अधिक किराया न लेने के बारे में निर्देश दिए गए तथा बताया गया है कि यदि अधिक किराया लेने की शिकायत प्राप्त होती है तो उसे वाहन के परमिट निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। जनपद में परीक्षा हेतु 12000 से अधिक अभ्यर्थियों के आने की संभावना है जिनके परीक्षा केंद्र नगर से दूर बरौन तथा कमालगंज क्षेत्र में भी स्थित है । जनपद के अन्य विद्यालयों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी को यह जागरूक किया गया की परीक्षा देने आने वाले अभ्यर्थियों से मधुर व्यवहार किया जाए तथा अधिक किराया न लिया जाए।
अमित औदीच्य फर्रुखाबाद