न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 149 रन पर समेटकर बनाई मजबूत पकड़, बड़ी बढ़त की ओर अग्रसर — जानें लेटेस्ट स्कोर।

जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, जो गलत साबित हुआ. मैट हेनरी की घातक गेंदबाजी की वजह से जिम्बाब्वे 60.3 ओवर में 149 रन पर सिमट गई. जिम्बाब्वे की तरफ से कप्तान क्रेग इरविन ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. इसके अलावा तस्गिा ने 30 रन बनाए। निक वेल्च ने 27 रन बनाए. 7 बल्लेबाज दो अंकों में नहीं पहुंच सके.
मैट हेनरी ने टी20 सीरीज की तरह टेस्ट सीरीज की भी शानदार शुरुआत की और 15.3 ओवर में 39 रन देकर 6 विकेट लिए. इसके अलावा नाथन स्मिथ ने 3 विकेट लिए.
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को मजबूत शुरुआत दी. विल यंग और डेवन कोनवे ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़ दिए हैं. यंग 41 और कोनवे 51 रन बनाकर खेल रहे हैं.
बता दें कि न्यूजीलैंड इस मैच में अपने नियमित कप्तान टॉम लैथम के बिना उतरी है. कीवी टीम की कप्तानी मिशेल सेंटनर कर रहे हैं.
न्यूजीलैंड जिम्बाब्वे दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. कीवी टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 त्रिकोणीय सीरीज जीती थी. मैट हेनरी ने त्रिकोणीय सीरीज में भी अच्छी गेंदबाजी की.
कीवी टीम को चैंपियन बनाने में उनका अहम रोल रहा था. फाइनल में आखिरी ओवर में उन्होंने साउथ अफ्रीका को 7 रन नहीं बनाने दिए थे और अपनी टीम को 3 रन से चैंपियन बनाया था.