IMD ने ‘आंधी-तूफान और बारिश’ को लेकर जारी किया अलर्ट, 1 अगस्त को यूपी, दिल्ली और बिहार सहित कई राज्यों में बदल सकता है मौसम का मिज़ाज

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में शुक्रवार (1 अगस्त 2025) को दिन भर बादल छाए रहेंगे. बिजली चमकने और हल्की बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने के आसार हैं. अगस्त के पहले सप्ताह में हल्की बारिश के आसार हैं.
वेस्ट यूपी में आज बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक आज (1 अगस्त, 2025) को यूपी के पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और बरेली के आस-पास के इलाके शामिल हैं.
मध्य प्रदेश की बात करें तो नदियों से सटे कई जिलों में सैंकड़ों गांव बाढ़ से घिर गए हैं. ग्वालियर-चंबल अंचल में राजस्थान के कोटा बराज, नौनार डैम से छोड़े जा रहे पानी के कारण चंबल नदी में उफान बढ़ता जा रहा है, इस कारण इस क्षेत्र में हालत सबसे खराब हैं.
राजस्थान के कई इलाकों में बाढ़
राजस्थान में भारी बारिश के कारण चंबल और पार्वती नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. धौलपुर में चंबल खतरे के निशान से 12 मीटर ऊपर बह रही है, इस कारण यहां के कई इलाके डूब गए हैं. राहत और बचाव के लिए सेना को बुलाया गया है. कोटा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर और टोंक में बाढ़ के हालात बने हुए हैं.
मनाली-लेह मार्ग धंसने का खतरा बढ़ा
पहाड़ी राज्यों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में तेज वर्षा के कारण मनाली के बाहंग क्षेत्र में ब्यास नदी का पानी घरों और दुकानों तक पहुंच जाने के कारण मनाली-लेह मार्ग धंसने का खतरा बढ़ गया है. IMD ने शुक्रवार को कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला और सिरमौर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
दूसरे दिन भी स्थगित रही केदारनाथ यात्रा
उत्तराखंड में भूस्खलन और अत्यधिक बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा गुरुवार को दूसरे दिन भी स्थगित रही. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने 1100 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित निकाला है. 5 हजार से अधिक यात्रियों को सोनप्रयाग में रोका गया. मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, चंपावत और पिथौरागढ़ के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.