पुतिन के करीबी की चेतावनी से डरे ट्रंप? रूस के करीब अचानक तैनात की गईं दो परमाणु पनडुब्बियां।

ट्रंप ने रूस के पास तैनात कीं दो न्यूक्लियर सबमरीन
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल ट्रूथ पर पोस्ट कर कहा, “मैंने दो न्यूक्लियर सबमरीन को उपयुक्त इलाकों में भेजने का आदेश दिया है. ये निर्णय इसलिए लिया गया ताकि अगर मेदवेदेव के बयान सिर्फ बातें न होकर कुछ ज्यादा हों तो हम तैयार रहें.”
पुतिन के करीबी ने दिलाई थी ‘डेड हैंड’ की याद
रूस की सुरक्षा परिषद के डिप्टी चेयरमैन दिमित्री मेदवेदेव ने ट्रंप के डेड इकोनॉमी वाले बयान पर उन्हें न्यूक्लियर पावर की याद दिला दी. उन्होंने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति को द वॉकिंग डेड पर अपनी पसंदीदा फिल्में याद करनी चाहिए. उन्हें याद रखना चाहिए कि डेड हैंड कितना खतरनाक हो सकता है.” दिमित्री मेदवेदेव ने तंज कसते हुए कहा कि अगर मेरे शब्दों से ट्रंप को इतना डर लग रहा है तो इसका मतलब है कि रूस सही दिशा में है.
‘रूस कोई इजरायल या ईरान नहीं है जो चुप रहेगा’
ट्रंप रूस को यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए सिर्फ 10 दिन की मोहलत दी. इससे पहले उन्होंने 50 दिन के भीतर युद्ध रोकने के लिए कहा था. दिमित्री मेदवेदेव ने चेतावनी दी कि इस तरह का अल्टीमेटम अमेरिका को पूर्ण युद्ध के करीब ला रहा है. उन्होंने कहा, “रूस कोई इजरायल या ईरान नहीं है जो चुप रहेगा. ट्रंप को जो बाइडेन जैसा नहीं बनना चाहिए.”
दिमित्री मेदवेदेव के इस बयान पर ट्रंप ने कहा, “वह अब भी खुद को राष्ट्रपति समझता है. उसे कहो कि अपनी जुबान पर लगाम लगाए.” ट्रंप ने दिमित्री मेदवेदेव का मजाक उड़ाते हुए उन्हें ‘रूस का असफल पूर्व राष्ट्रपति’ भी कहा




