“DSP सिराज को पुलिस विभाग का खास सम्मान, ओवल में शानदार प्रदर्शन पर मिली बधाई”

DSP सिराज को मिली बधाई
तेलंगाना पुलिस ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके लिखा कि ‘मोहम्मद सिराज, DSP को बधाई हो. इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत में शानदार प्रदर्शन करने के लिए. आप तेलंगाना का गर्व हैं. आप वर्दी और खेल दोनों में हीरो हैं’. इस कैप्शन के साथ ही तेलंगाना पुलिस ने सिराज के साथ फोटो भी शेयर किया है.
मोहम्मद सिराज ने चटकाए 23 विकेट
मोहम्मद सिराज ने इस सीरीज में 1,113 ओवर डाले हैं. सिराज इस सीरीज में पूरी तरह से छाए रहे. पांचवें टेस्ट में सिराज ने 9 विकेट चटकाए, जिसकी बदौलत टीम इंडिया को आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ जीत मिली और ये सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई. सिराज ने इस सीरीज में कुल 23 विकेट चटकाए. इसी के साथ वो एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए.
सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक सभी दिग्गज खिलाड़ियों ने मोहम्मद सिराज की तारीफ की है. सिराज ने ओवल टेस्ट के पांचवें दिन एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. इस मैच में भारत को इंग्लैंड के चार विकेट चटकाने थे, जिनमें से सिराज ने ही 3 विकेट ले लिए और इस मुश्किल मैच में इंग्लैंड को परास्त किया.