ओवल टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने शराब होने के कारण पुरस्कार लेने से किया इनकार, इसके बाद शुभमन गिल ने ऐसा कदम उठाया कि सभी चौंक गए।

ओवल टेस्ट के बाद मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. गौतम गंभीर और ब्रेंडन मैक्कुलम ने क्रमशः हैरी ब्रूक और शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना था. इन अवॉर्ड विजेता को ECB ने मैच के बाद शेम्पेन की बोतल गिफ्ट के रूप में दी थी, लेकिन मोहम्मद सिराज ने इसे लेने से इनकार कर दिया था. दूसरी ओर शुभमन गिल ने शेम्पेन की बोतल को स्वीकार तो कर लिया, लेकिन सिराज के सम्मान में उन्होंने बोतल खोली नहीं थी.
मोहम्मद सिराज ने शेम्पेन की बोतल इसलिए स्वीकार नहीं की क्योंकि इस्लाम में शराब का सेवन करना हराम माना जाता है. आपको याद दिला दें कि इसी साल IPL 2025 के शुरू होने से पहले सिराज हज यात्रा पर भी गए थे.
सीरीज में फेंके सबसे ज्यादा ओवर और फिर…
मोहम्मद सिराज, भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने सीरीज के सभी पांच मैचों में मिलाकर 185.3 ओवर गेंदबाजी की, वहीं उन्होंने 23 विकेट चटकाए थे. इतने सारे ओवर, नेट्स में अभ्यास और कई दिनों की फील्डिंग के बाद सिराज ही नहीं किसी भी खिलाड़ी का शरीर थका हुआ महसूस करेगा. इसके बावजूद उन्होंने ओवल टेस्ट में पांचवें दिन 143 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंककर एटकिंसन को क्लीन बोल्ड किया था.