अमेरिका के जॉर्जिया में स्थित आर्मी बेस पर दिनदहाड़े हुई फायरिंग, जिसमें 5 सैनिक गोली लगने से घायल हो गए

फोर्ट स्टीवर्ट के आधिकारिक फेसबुक पेज पर जारी जानकारी के अनुसार, गोलीबारी के तुरंत बाद कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने हमलावर को पकड़ लिया है और अब परिसर या आस-पास के क्षेत्र में कोई सक्रिय खतरा नहीं है. घायलों को मौके पर प्राथमिक इलाज देने के बाद विन्न आर्मी कम्युनिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद सैन्य अड्डे को स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे के बाद एहतियातन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था.
व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान
एफबीआई का सवाना कार्यालय, सेना के आपराधिक जांच विभाग (CID) के साथ मिलकर मामले की जांच में जुटा है. वहीं व्हाइट हाउस ने पुष्टि की है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस घटना की जानकारी दे दी गई है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है. जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा, “हम स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के निरंतर संपर्क में हैं. मार्टी, हमारी बेटियां और मैं फोर्ट स्टीवर्ट में हुई इस त्रासदी से गहरे आहत हैं.”
फिलहाल शूटर की पहचान और हमले की मंशा को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और घटना की विस्तृत जांच जारी है. फोर्ट स्टीवर्ट अमेरिका के सबसे बड़े सैन्य ठिकानों में से एक है, जहां बड़ी संख्या में सैनिक तैनात रहते हैं. इस गोलीबारी की घटना ने सेना की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.