भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ, लागू होगा 21 दिन बाद… रूसी तेल को लेकर नाराज़ ट्रंप ने अपने आदेश में किया उल्लेख।

0
92972749b8bebb7c70de37553c4f41801754502421251708_original-e1754526449552-584x330 (1)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किया है, जिसमें भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की बात कही गई है. यह आदेश 21 दिन बाद यानी 27 अगस्त से लागू होगा. ऑर्डर में कहा गया है कि रूसी तेल खरीद की वजह से भारत पर यह एक्शन लिया गया है. ट्रंप ने इससे पहले 30 जुलाई को भारत पर 25 फीसदी टौरिफ लगाने का ऐलान किया था. ऐसे अब भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगेगा.

ट्रंप के आदेश में रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र

अमेरिका के इस कदम से कपड़ा, समुद्री उत्पाद और चमड़ा निर्यात जैसे क्षेत्रों पर बुरा असर पड़ने की आशंका है. ट्रंप के आदेशानुसार 8 मार्च 2022 को रूस की ओर से यूक्रेन पर हमला करने के चलते कुछ आयात और निवेशों पर प्रतिबंध लगाया गया था. इसमें साफ-साफ कहा गया है कि ये टैरिफ अन्य सभी शुल्कों और टैक्स के अतिरिक्त होगा.

आदेश में ट्रंप ने कहा, ”मुझे लगता है कि भारत सरकार इस समय प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से रूसी संघ से तेल आयात कर रही है इसलिए और लागू कानून के मुताबिक अमेरिका के सीमा शुल्क क्षेत्र में आयातित भारतीय वस्तुओं पर 25 फीसदी की अतिरिक्त शुल्क दर लागू होगी. जो सामान 27 अगस्त 2025 से पहले रवाना हो चुका है और 17 सितंबर 2025 से पहले यूएस पहुंचेगा, उसे टैरिफ से छूट मिलेगी.”

ट्रंप ने दिया राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला

व्हाइट हाउस की ओर से जारी आदेश के अनुसार, ट्रंप ने भारत पर टैरिफ बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के साथ-साथ व्यापार कानूनों का हवाला दिया. इसमें कहा गया कि भारत की ओर से रूस से तेल खरीदना प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अमेरिका के लिए खतरा पैदा करता है.

आदेश में साफ किया गया है कि रूसी तेल का मतबल सिर्फ रूस से निर्यात किया गया तेल नहीं है, बल्कि कोई भी प्रेट्रोलियम या तेल उत्पाद जो रूस में तैयार हुआ हो या किसी तीसरे देश के माध्यम से भारत खरीदा हो और उसका सोर्स रूस हो.

राष्ट्रपति ट्रंप ने इस आदेश में यह भी कहा है कि यदि कोई और देश रूस से परोक्ष या प्रत्यक्ष रूप से तेल खरीदता पाया गया तो उस पर भी इसी तरह के टैरिफ या प्रतिबंध जैसे कदम उठाए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *