रूस को भारत के टैरिफ से भारी नुकसान, ट्रंप ने पुतिन को अलास्का बैठक से पहले चेताया

व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने पुतिन पर तंज कसते हुए कहा, “जब अमेरिकी राष्ट्रपति रूस के सबसे बड़े या दूसरे सबसे बड़े तेल खरीदार से कहता है कि आपने रूस से तेल खरीदा तो 50 प्रतिशत टैरिफ लगेगा, तो यह निश्चित रूप से उसके लिए बड़ा झटका है।” ट्रंप का दावा है कि इससे रूस की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होगी।
आगामी बैठक को लेकर ट्रंप ने कहा, “मैं देखना चाहता हूं कि उनके (पुतिन) के मन में क्या चल रहा है। मुझे शुरुआत के दो मिनट में ही पता चल जाएगा कि कोई समझौता हो सकता है या नहीं। हो सकता है मैं सिर्फ शुभकामना कहकर लौट जाऊं।”
अमेरिका ने भारत पर पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया। ट्रंप भारत के रूस से तेल खरीदने को लेकर नाराज़ हैं और आरोप लगाते हैं कि रूस युद्ध को बढ़ावा दे रहा है। भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील की बातचीत चल रही है, लेकिन इस पर सहमति नहीं बन पाई है। ट्रंप चाहते हैं कि भारत डेयरी और कृषि क्षेत्र में समझौता करे, जबकि भारत इसके लिए तैयार नहीं है।