ODI Record: एक सीरीज में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

जुनैद सिद्दीकी (UAE)- 6 डक
ICC Men’s Cricket World Cup League 2 में जुनैद सिद्दीकी ने 16 मैच खेले और 15 पारियों में बल्लेबाजी की. इस दौरान वह 6 बार बिना रन बनाए आउट हो गए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर सिर्फ नाबाद 13 रन का रहा और पूरी सीरीज में उन्होंने 60.00 के स्ट्राइक रेट से केवल 36 रन ही बनाए. उनका बल्लेबाजी औसत भी मात्र 4.50 का रहा. गेंदबाजी में वह अपनी टीम के लिए उपयोगी रहे, लेकिन बल्लेबाजी में यह शर्मनाक रिकॉर्ड उनके नाम हो गया जिसे कोई भी खिलाड़ी नहीं बनाना चाहता.
काइल मैक्लेलन (आयरलैंड)- 4 डक
2006-07 में वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप में आयरलैंड के ऑलराउंडर काइल मैक्लेलन ने 9 मैचों में 8 पारियां खेलीं और इस दौरान वो 4 बार डक पर आउट हुए. उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 33 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 20 रन का रहा.
इयान ब्लैकवेल (इंग्लैंड)- 4 डक
VB सीरीज 20020-03 में ऑस्ट्रेलिया की सरजंमी पर इंग्लैंड के ऑलराउंडर इयान ब्लैकवेल ने 10 पारियां खेलीं और इस दौरान वो 4 बार खाता खोले बिना ही आउट होकर पवेलियन लौट गए. इस सीरीज में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 43 रन का रहा और उन्होंने पूरी सीरीज में कुल 115 रन बनाए.
एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)- 4 डक
दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भी इस लिस्ट से अछूते नहीं रहे हैं. 2006-07 वर्ल्ड कप में उन्होंने कुल 10 पारियां खेली, जिनमें वो 4 बार डक पर आउट हो गए. हालांकि, इसी टूर्नामेंट में उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक भी जड़े थे. उन्होंने पूरी सीरीज में कुल 372 रन बनाए थे.
ग्रेग चैपल (ऑस्ट्रेलिया)- 4 डक
1981- 82 Benson & Hedges World Series Cup में ऑस्ट्रेलियाई महान बल्लेबाज ग्रेग चैपल 14 पारियों में 4 बार बिना रन बनाए आउट हो गए थे. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 61 रन का रहा और उन्होंने इस टूर्नामेंट में दो अर्धशतक भी लगाए थे.