चंदौली में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नो पार्किंग में खड़े 135 ट्रक समेत कुल 225 वाहनों के चालान काटे और चालकों को चेतावनी दी कि नियम तोड़ने पर वाहन जब्त और लाइसेंस निलंबित किया जाएगा।

चंदौली में ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 225 वाहनों का चालान किया गया। अभियान में नो पार्किंग में खड़े 135 ट्रक, बिना हेलमेट 17 वाहन और गलत दिशा में चलने वाले 4 वाहनों के चालान काटे गए। पुलिस ने वाहन चालकों को चेतावनी दी कि दोबारा नियम तोड़ने पर वाहन जब्त और लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है।
एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि अभियान के दौरान लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया। वाहन चलाते समय नशे में न होने, निर्धारित सवारी सीमा का पालन, मोबाइल का उपयोग न करने, नाबालिगों को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग करने तथा वाहनों को ओवरलोड न करने जैसी हिदायतें दी गईं।