PM मोदी ने लगातार 12वीं बार फहराया तिरंगा, लाल किले को बनाया गया अभेद्य, देखें शानदार तस्वीरें

भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार तिरंगा फहराया. इस साल स्वतंत्रता दिवस की थीम नया भारत रखी गई है.
लाल किला पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने परेड का निरीक्षण किया. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम मोदी ने लाल किले से ऑपरेशन सिंदूर, सिंधु जल समझौता और सेमी कंडक्टर समेत तमाम मुद्दों का जिक्र किया. उन्होंने साफ किया कि भारत आतंक को सहन नहीं करेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के लिए अनगिनत लोगों ने बलिदान दिए हैं. स्वतंत्र भारत के लिए उन्होंने अपनी जवानी खपा दी, फांसी पर लटक गए. स्वतंत्र भारत का मंत्र लेकर जीने वालों ने हमें स्वतंत्र भारत दिया, आज 140 करोड़ देशवासियों का एक ही मंत्र होना चाहिए, समृद्ध भारत.
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर लाल किले और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. कुल 11,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी और 3,000 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात हैं. ऊंची इमारतों पर तैनात स्नाइपर्स पैनी नजर रखे हुए हैं. सुरक्षा के लिए कई आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि मैं देश के युवाओं से कहता हूं कि आप Innovative Ideas लेकर आइए. अपने Ideas को मरने मत दीजिए. आज का Idea हो सकता है आने वाले पीढ़ी का भविष्य हो. अब देश रूकना नहीं चाहता है, 2047 दूर नहीं है, एक-एक पल की कीमत है और हम एक भी पल गंवाना नहीं चाहते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि हम आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती भी मना रहे हैं. वे भारत के संविधान के लिए बलिदान देने वाले पहले महापुरुष थे. धारा 370 की दीवार गिराकर एक देश-एक संविधान के मंत्र को जब हमने साकार किया, तो हमने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी.
आज ऑपरेशन सिंदूर के 100 दिन पूरे हो रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने आकर जिस प्रकार का कत्ल-ए-आम किया, धर्म पूछकर लोगों को मारा गया. हमारे वीर, जांबाज सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है.
Published at : 15 Aug 2025 10:35 AM (IST)