Gurugram 2 Miscreants Arrest Illegal Weapons News Update | गुरुग्राम में अवैध हथियार सहित 2…

ezgif-11de51b1e3843c_1755276121.gif

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी राहुल (सफेद टी-शर्ट) और हैप्पी

गुरुग्राम पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पहला आरोपी राहुल उर्फ बोना राजस्थान के दौसा जिले के सिंधौली गांव का रहने वाला है। अपराध शाख

.

दूसरा आरोपी हैप्पी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के घरबरा गांव का निवासी है। उसे बायपास रोड पातली से एक पिस्टल और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड गंभीर है। राहुल पर गुरुग्राम, रेवाड़ी और पलवल में कुल 8 मामले दर्ज हैं।

इनमें हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, शस्त्र अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट के मामले शामिल हैं। हैप्पी पर गुरुग्राम और फरीदाबाद में 4 मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या का प्रयास, जान से मारने की धमकी और शस्त्र अधिनियम के मामले हैं। थाना फर्रुखनगर में दोनों के खिलाफ नए मामले दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस ने कहा है कि अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।