हैदराबाद में सनसनीखेज डकैती कांड सुलझा, वेल्डर बना मास्टरमाइंड, पुलिस ने बिहार के दो आरोपियों…

हैदराबाद की साइबराबाद पुलिस ने चंदाननगर में स्थित खजाना ज्वेलर्स में हुई सनसनीखेज डकैती के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. 12 अगस्त को 6 नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप में घुसकर उप-प्रबंधक सतीश कुमार पर गोली चलाई, जिससे उनकी बाईं टांग घायल हो गई. अपराधियों ने लगभग 10 किलोग्राम चांदी के आभूषण, जिनमें सोने की परत चढ़ी चांदी शामिल थी, लूट लिया.
घायल सतीश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में चंदननगर पुलिस स्टेशन में Cr.No.890/2025 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों, आशीष कुमार सिंह (22 वर्ष) और दीपक कुमार साह (22 वर्ष), दोनों बिहार के सारण जिले के निवासी, को गिरफ्तार किया है.
बिहार से आए अपराधी, बनाया पूरा प्लान
जांच के दौरान 900 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए. पुलिस ने सात अन्य संदिग्धों की भी पहचान की है, जिनकी तलाश जारी है. जांच में खुलासा हुआ कि बिहार से आए इन अपराधियों ने हैदराबाद में सोने और हीरे की ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाने की योजना बनाई थी.
दीपक कुमार साह, जो हैदराबाद में वेल्डिंग का काम करता है, ने अपने साथियों के लिए 31 जुलाई 2025 को जीडीमेटला के असबेस्टस कॉलोनी में किराए का मकान और दो सेकंड-हैंड बाइक की व्यवस्था की. इसके बाद, गिरोह ने चंदननगर में कई शोरूमों की रेकी की और आखिर में खजाना ज्वेलर्स में डकैती को अंजाम दिया.
कार्य समय के दौरान सुरक्षा व्यवस्था करें सुनिश्चित
आशीष कुमार सिंह को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद उसकी जानकारी के आधार पर दीपक कुमार साह को भी हिरासत में लिया गया. साइबराबाद पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में विशेष कार्य बल (SOT), केंद्रीय अपराध शाखा (CCS) और कानून-व्यवस्था (L&O) कर्मियों की संयुक्त कार्रवाई से यह सफलता मिली. पुलिस ने ज्वेलरी दुकानों के प्रबंधन को सलाह दी है कि वे कार्य समय के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें और निकटतम पुलिस स्टेशनों से जुड़े इंट्रूजन अलार्म पैनल स्थापित करें.
ये भी पढ़ें:- क्या यूक्रेन में वॉर क्राइम के लिए पुतिन को गिरफ्तार करवा सकते हैं ट्रंप? वर्ल्ड कोर्ट ने जारी कर रखा है वारंट